\

प्रदेश के 11 कॉलेजों का स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उन्नयन

रायपुर, 19 जुलाई 2018/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के 11 कॉलेजों का उन्नयन कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है। इस आशय का आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिए गए है।

उल्लेखनीय है कि इन कॉलेजों का स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में  उन्नयन के लिए राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुख्य बजट में प्रावधान किया गया था।

स्नातकोत्तर दर्जा प्राप्त इन कॉलेजों मेें शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी(कोरिया), शासकीय महाविद्यालय कसडोल(बलौदाबाजर), शासकीय महाविद्यालय पाटन(धमतरी), शासकीय महाविद्यालय पाटन(दुर्ग), शासकीय रानी रश्मिदेवी महाविद्यालय खैरागढ(राजनांदगांव),

शासकीय महाविद्यालय डोगरगांव(राजनांदगांव), शासकीय महाविद्यालय सीपत(बिलासपुर), शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया(रायगढ़), शासकीय महाविद्यालय राजिम(गरियाबंद), शासकीय महाविद्याल उतई(दुर्ग) और शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर दुर्ग शामिल है।