सुनील गावस्कर ने कहा: भारत का दूसरा सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम
रायपुर, एक फरवरी 2013/ मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में नया रायपुर स्थित राज्य के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप नवीन सुविधाओं के साथ और ज्यादा सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अप्रैल-मई में संभावित अंतर्राष्ट्रीय मैच आई.पी.एल. को ध्यान में रखकर स्टेडियम में विभिन्न प्रकार की जरूरी सुविधाओं के विकास और विस्तार के बारे में भी व्यापक चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि नया रायपुर के ग्राम परसदा स्थित लगभग साठ हजार की दर्शक क्षमता का शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता के ईडन-गार्डन स्टेडियम के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की अध्यक्षता में 11 सितम्बर 2008 को आयोजित समारोह में तत्कालीन राज्यपाल श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन ने छत्तीसगढ़ के इस विशाल स्टेडियम का लोकार्पण किया था। लगभग दो महीने पहले 22 नवम्बर को प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री सुनील गावस्कर ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नया रायपुर के इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का अवलोकन करने के बाद कहा था कि यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम है, जिसका रख-रखाव भी बहुत अच्छे ढंग से किया जा रहा है। श्री गावस्कर ने वहां 19 वर्ष तक आयु समूह के खिलाडि़यों के लिए चल रहे क्रिकेट मैच का भी अवलोकन किया था।