सरोज पाण्डेय ने राज्यसभा निर्वाचन के लिए अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में आज यहां विधानसभा में पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने राज्यसभा निर्वाचन के लिए अपना नाम निर्देशन पत्र विधानसभा के सचिव श्री चंद्रशेखर गंगराड़े के समक्ष दाखिल किया।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू और वन मंत्री श्री महेश गागड़ा सहित अनेक मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
वहीं कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग का कार्ड खेलते हुए कुरुद के पूर्व विधायक लेखराम साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस जानती है भले ही राज्यसभा की सीट न जीत सके, परन्तु पिछड़ा वर्ग के दिलों में जगह बनाने की जुगत तो अवश्य की है।
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख 23 मार्च रखी है। वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 12 मार्च तय की गई थी। 15 मार्च तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।