\

शेखावाटी में खास खास

राष्ट्रीय पोषाहार  सहायता कार्यक्रम की बैठक 24 को  सीकर 18जनवरी। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन एवं समीक्षा समिति की बैठक 24 जनवरी ( बुधवार) को  दोपहर 2ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

रिक्त उचित मूल्य दुकानदार के लिए आवदेन मांगे : जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह पुनियां ने बताया कि जिले के दांतारामगढ़ तहसील में ग्राम पंचायतों में  रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए 12 फरवरी तक सायं 6 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत खाटूश्यामजी, डूकिया, करड, खूड़, पचार, रानोली, भारीजा, रामगढ़, चक, गनेड़ा, कुली, मोटलावास, पलसाना, अभयपुरा, लढ़ाणा, कोछोर, लिखमाकाबास, वैद की ढ़ाणी, श्यामपुरा, अभयपूरा, मंढ़ा, सुरेरा में रिक्त दुकानों के लिए आवेदन किए जा सकते है। विस्तृत जानकारी जिला रसद कार्यालय से प्राप्त की जा  सकती है।

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन :  श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इकाई प्रभारी श्रीमती अभिलाषा जोशी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती मुन्नी चौहान के मार्गदर्शन में साधारण दौड़ प्रतियोगिता जिसमें प्रथम स्थान पर ज्योति, द्वितीय स्थान पर मोनिका कुमावत, व तृतीय स्थान पर सोना कुमारी रही । तीन टांग की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रजनी शर्मा, द्वितीय स्थान पर मोनिका कुमावत, हेमलता व तृतीय स्थान पर बंटी जांगिड़ व सरिता नरड़िया रही। म्यूजिकल चैयर में मोनिका सैनी विजेता रही।

बी.पी.एल. कनेक्शन करने में अवैध राशि की मांग पर सूचना देवें :  विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता विधाधर सिंह ने बताया  कि जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत अविद्युतीकृत एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को तकनीकी रूप से निगम नियमानुसार एवं आरईसी की गाईडलाईन के अनुसार सिंगल फेज – 5 केवीए  एवं 16 केवीए ट्रांसफार्मर,  सिंगल फेज 11 केवी, एलटी लाईन निः शुल्क खींचकर बीपीएल को निःशुल्क तथा एपीएल को मात्र प्रार्थना पत्र शुल्क एवं मांग मात्र राशि 3500 रू. सम्बन्धित सहायक अभियन्ता कार्यालय में जमा करवाने पर किये जा रहे हैं। विद्युत तंत्र विकसित करने का कार्य टर्न – की कॉनट्रेक्टर फर्म मैसर्स एपीआईएल, नई दिल्ली एवं मैसर्स स्वास्तिका इलेक्ट्रीकल्स, जयपुर द्वारा किया जा रहा हैैं। इसमें किसी भी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति द्वारा यदि कोई अवैध राशि की मांग की जाती है तो निम्न में से किसी को भी लिखित या दूरभाष पर सूचित करने की कार्यवाही करें जिससे सम्बन्धित के विरूद्व नियमानुसार एवं विधिसम्मत कार्यवाही की जा सके। नरेश कुमार ठकराल, जिला कलेक्टर, सीकर – 01572 -250005, विधाधर सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, अविविनिलि, सीकर -9414004069, भवानीशंकर शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता (डीडीयूजीजेवाई) सीकर -9414069236, विरेन्द्र खीचड़, सहायक अभियन्ता(डीडीयूजीजेवाई) सीकर -94140692302, प्रदीप भामू, कनिष्ठ अभियन्ता(डीडीयूजीजेवाई) सीकर -9414005640, संजय कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता(डीडीयूजीजेवाई) सीकर -8619838703, नरेन्द्र कुमार यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर, मैसर्स एपीआईएल -9672980844, नितेश कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर, मैसर्स स्वास्तिका इलेक्ट्रीकल्स -9116135871 है।