\

लखनपुर वनांचल के निवासियों ने लगाए फ़लदार पौधे

सामुदायिक वन भूमि अधिकार पत्र पाकर लखनपुर वनांचल के लोगों ने समाजसेवी गंगाराम पैकरा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अपने अधिकृत वन क्षेत्र में वृक्षारोपण कर वनों के संरक्षण, संवर्धन का संकल्प ले कर विभिन्न प्रजाति के फ़लदार पौधे लगाने का ग्राम रेम्हला क्षेत्र में श्री गणेश कर दिया है। रेम्हला क्षेत्र के 809 हेक्टेयर वन भूमि का सामुदायिक अधिकार ग्राम सभा को सरकार द्वारा दिया गया है।

lakhanpur-van
लखनपुर ब्लॉक के 12 गाँवों को 6 हजार 409 हेक्टेयर वन भूमि का सामुदायिक अधिकार पत्र मिला है। इससे ग्राम सभा के सदस्य अपने वन क्षेत्र में जलाऊ लकड़ी, चारागाह व वनोपज संग्रहण-विक्रय एवं उपयोग हेतु मालिक बन गए हैं और इन नियमों प्रावधानों की जानकारी पहाड़ी कोरवा महापंचायत संयोजक गंगाराम पैकरा की प्रेरणा से पूरे अधिकृत क्षेत्र में पौधा लगाने धेरवा कर वनों की रक्षा का संकल्प लिए हैं। इनकी सक्रियता से अब वन क्षेत्रों में हरियाली व इनकी आय में वृद्धि होने के साथ वन अमले की कलई भी खुलेगी।

03 photo
त्रिपुरारी पाण्डे
वरिष्ठ पत्रकार लखनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *