राजभवन में पूर्व राज्यपाल दिवंगत श्री बलरामजी दास टंडन को दी गई श्रद्धांजलि
रायपुर, 27 अगस्त 2018/छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय श्री बलरामजी दास टंडन को आज यहां राजभवन मेें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, समस्त मंत्रीगण, जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारियोें एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व राज्यपाल श्री टंडन की धर्मपत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन, उनके सुपुत्र श्री संजय टंडन भी उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा मेें कीर्तन अरदास किया गया और पूर्व राज्यपाल श्री टंडन की जीवनी पर आधारित लघुवृत्त चित्र दिखाया गया। सभा के अंत में दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दिवंगत राज्यपाल को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री टंडन हमारे राज्यपाल ही नहीं, हम सबके पालक थे और जब तक यहां थे, हर महत्वपूर्ण मौके पर हमारा मार्गदर्शन करते थे और समस्याओं का समाधान भी करते थे। वे जुझारू व्यक्तित्व के धनी थे।
उन्होंने कहा कि श्री टंडन में चुनौतियां का सामना करने का अदम्य साहस था। जब पंजाब में आतंकवाद चरम सीमा पर था और अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ने लिए कोई तैयार नहीं था, तब वे सामने आए और चुनाव मेें खड़े हुए। उन्होंने कहा कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। इस दौरान उन पर अनेकों आतंकवादी हमले भी हुए उसके बाद भी वे मजबूती से टिके रहे।
डॉ. सिंह ने कहा कि श्री टंडन जी की ख्याति का पता इसी से लगता है कि जब उनके देहावसान की खबर आई तब देश के वरिष्ठतम नेताओं ने उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी। यह उनके राजनीतिक कद की भी पहचान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मेरा जन्म 1952 में हुआ तो श्री टंडन ने 1953 से एक पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। इनसे ही उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का परिचय मिलता है। उनकी वाणी में अद्भुत शक्ति और मिठास थी। उनमें जितनी विनम्रता थी उतना ही साहस था। वे इतिहास के कई दृश्यों के गवाह थे। उनमें ज्ञान का भंडार था। वे जीवन भर राजनीतिक रूप से संघर्ष करते रहे, आपातकाल के समय जेलयात्रा भी की।
मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें गजब का जब्जा है। उन्होंने पूरे जीवन भर स्वर्गीय टंडन का कदम से कदम मिलाकर साथ दिया। अत्यंत मजबूती से हर मुश्किल का सामना किया। उनके देहावसान के समय भी वे हिम्मत नहीं हारी और हमें भी ढाढस बंधाया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय टंडन अनुभवों का भंडार थे। उन्होंने विधानसभा कार्रवाई के समय मुझे महत्वपूर्ण अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। उनमें सागर की जैसी गहराई थी। उनकी अंतिम यात्रा के समय रहने का अवसर पर मिला तब मैंने देखा कि उनके साथ अपार जनसमूह पूरे श्रद्धाभाव के साथ था। ऐसा कम ही देखने को मिलता है।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना ने सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय श्री टंडन को याद किया। श्री संजय टंडन ने अंत में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे राजनेता बहुत ही बिरले जन्म लेते हैं, जिन्होंने पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए अर्पित कर दिया, उन्हें छत्तीसगढ़ से बड़ा स्नेह था। साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें भरपूर स्नेह दिया, इसे हम कभी नहीं भूला पाएंगे।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पांडे, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, श्रम मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, वाणिज्यकर मंत्री श्री अमर अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले, रेरा के अध्यक्ष श्री विवेक ढांढ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।