futuredछत्तीसगढ

बिल्हा की स्वच्छता गूंज ‘मन की बात’ तक पहुँची, प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना

रायपुर, 27 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण तब आया जब प्रदेश के बिल्हा नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में देशभर में 20,000 से कम आबादी वाले नगरों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया। यह अभूतपूर्व उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि समूचे भारत के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। इस सफलता पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में बिल्हा नगर पंचायत को सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि की प्रतिध्वनि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण तक पहुँची, जहाँ उन्होंने बिल्हा की महिलाओं द्वारा किए गए स्वच्छता नवाचारों और सामूहिक श्रम की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा, “बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली।” यह टिप्पणी समूचे छत्तीसगढ़ को गौरव से भर देती है।

See also  आस्था, परंपरा और प्रकृति से जुड़ा उत्सव हरियाली तीज

स्वच्छता दीदियों का कमाल

लगभग 15,000 की आबादी वाले बिल्हा नगर में 28 स्वच्छता दीदियाँ 15 वार्डों में ई-रिक्शा से घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य कर रही हैं। कचरे को SLRM (सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) सेंटर में पहुँचाकर गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण किया जाता है। गीले कचरे से खाद बनाई जाती है जबकि सूखे कचरे को बेचकर ये महिलाएँ आर्थिक आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं।

इसके साथ ही नगर में 10 विशेष स्वच्छता कमांडो नियुक्त हैं जो ट्रैक्टर और ऑटो टिपर के माध्यम से नगर की सफाई और जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। जन-सहभागिता, मुनादी, और घरों-दुकानों से सीधे कचरा संग्रहण जैसे नवाचारों ने नागरिकों को कचरा पृथक्करण के लिए प्रेरित किया है।

विज्ञान भवन में गरिमामय सम्मान

समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेन्ड्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रवीण सिंह गहलोत, उपाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, पीआईसी सदस्य श्री मोहन ढोरिया, तत्कालीन उप अभियंता श्री नरेंद्र दुबे, सफाई दरोगा श्री यशवंत सिंह, स्वच्छता सुपरवाइजर श्री राकेश डागोर, स्वच्छता दीदी श्रीमती पूजा राठौर, और पीआईयू के श्री अंकित दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

See also  टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर निर्णायक कदम: निक्षय-निरामय अभियान से मिली राष्ट्रीय पहचान

 नेताओं की प्रतिक्रियाएँ

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बधाई देते हुए कहा –
“बिल्हा नगर पंचायत ने सिद्ध कर दिया कि जब संकल्प, सहभागिता और सेवा भाव साथ हों, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।”

उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने कहा –
“यह सफलता न केवल बिल्हा की है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के हर नगरीय निकाय के लिए प्रेरणा है। हम सभी मिलकर छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में अग्रणी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

 देशभर के 2000 निकायों में नंबर वन

भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने 20,000 से कम आबादी वाले 2,000 से अधिक नगरीय निकायों के बीच डोर-टू-डोर कलेक्शन, रोड व नाइट स्विपिंग, शौचालयों व पार्कों की सफाई, और जनता से फीडबैक जैसे बिंदुओं के आधार पर मूल्यांकन करवाया था। उसी के आधार पर बिल्हा को यह खिताब मिला है।