\

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम राजधानी में एक निजी संस्थान (आईबीसी-24) द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 में शामिल हुए और राज्य के सभी 27 जिलों से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक वाले एक-एक प्रतिभावान छात्राओं और संभाग से एक-एक छात्र को प्रोत्साहन राशि वितरित की। डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘मेधा 2017’ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बारह विभिन्न संस्थानों को भी आईबीसी-24 की ओर से आईकॉन का आवार्ड प्रदान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने स्कूली बच्चों और संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए आईबीसी-24 टी.व्ही. चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बच्चों के आत्म विश्वास को और बढ़ावा मिलेगा तथा वे और अधिक मेहनत कर अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भावी पीढ़ी के बेहतर निर्माण के लिए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत राज्य के दूरस्थ अंचल तक शिक्षण सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसमें सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित ना हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा की अच्छी सुविधाओं के कारण बालिकाएं भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। यहां दूरस्थ अंचल के बच्चों की बेहतर शिक्षण सुविधा के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना संचालित है। इसके तहत सभी संभागीय मुख्यालय और जिला मुख्यालय कांकेर में प्रयास विद्यालय भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रयास विद्यालय रायपुर की क्षमता में बढ़ोत्तरी होने की जानकारी भी दी। इसके तहत बालक तथा बालिका वर्ग में वर्तमान क्षमता ढाई-ढाई सौ सीटर को बढ़ाकर 500-500 सीटर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में भी श्री आनंद कुमार द्वारा सुपर-30 को शीघ्र संचालित करने के लिए सहमति दी गई है।
कार्यक्रम को कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन से बच्चों को अपने पढ़ाई-लिखाई के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर चैनल से श्री सुरेश गोयल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम विगत तीन वर्षो से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। शुरूआत में केवल छात्राओं को ही पुरस्कार राशि वितरित किए जाते थे, इसमें अब प्रतिभावान छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि का वितरण इस वर्ष से शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्राओं के वर्ग से दुर्ग जिले के कुमारी दीक्षा धुरंधर-भिलाई सहित प्रत्येक जिले से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक-एक छात्रा और संभाग से एक-एक छात्र को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रूपए की राशि वितरित किए गए। इसके अलावा चैनल की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 विभिन्न संस्थानों को आवार्ड दिया गया। इनमें गौतम हॉस्पिटल कांकेर, बालको संयंत्र कोरबा, एसआईटी पाईंट, जोन बाई दि पार्क रायपुर, एमबीडी गु्रप, महेन्द्रा ट्रेक्टर्स, न्यू कोरबा हॉस्पिटल, अकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा, रामदास द्रौपदी फाउण्डेशन, गैलेक्सी इन्फ्रा, श्रीमती सावित्री मिश्रा शिक्षण समिति जशपुर और त्रिपुर यात्रा समिति कोरबा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *