मुख्यमंत्री ने किया रेल बजट का स्वागत
यात्री सुविधा और सुरक्षा की नई सोच के साथ नए युग का अभ्युदय: डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 8 जुलाई 2014/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री सदानंद गौड़ा को उनके प्रथम रेल बजट के लिए बधाई दी है और कहा है कि इतने कम समय में उन्होंने एक नई सोच वाला रेल बजट देश को दिया है। डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार के इस प्रथम रेल बजट से देश में रेल सुविधाओं के साथ यात्री सुरक्षा, ट्रेनों की सफाई के नए प्रावधानों के साथ देश में एक नए युग का अभ्युदय हुआ है। रेल बजट पर आज दोपहर यहां अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए नागपुर-बिलासपुर हाई स्पीड ट्रेन चलाने और हापा-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन सहित भूपदेवपुर- रायगढ़-मांड रेल कॉरीडोर निर्माण में तेजी लाने की घोषणाओं का भी स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि इनका लाभ निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी ने जिस तरह से स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क नेटवर्क परियोजना दी थी, उसी तरह मोदी जी के नेतृत्व में देश को हीरक चतुर्भुज रेल नेटवर्क योजना मिल रही है। यह योजना देश के प्रमुख महानगरों और विकास केन्द्रों को जोड़ने के लिए हाईस्पीड ट्रेन उपलब्ध कराएगी।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुंबई-कोलकाता मार्ग पर छत्तीसगढ़ के बहुत से शहरों को इस योजना को हाईस्पीड रेल नेटवर्क का लाभ मिलेगा। कोल कनेक्टिविटी पर जोर देने की जो घोषणा की गई है, छत्तीसगढ़ की भूपदेवपुर-रायगढ़-मांड लाइन के निर्माण में तेजी लाने की घोषणा की गई है, जिससे बिजली घरों को कोयला मिलने में सुविधा होगी। उसका लाभ विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ को मिलेगा। इस परियोजना की पूरी जानकारी आने पर विस्तार से बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल बजट में अव्यवहारिक वादों से बचा गया है, वहीं लंबित परियोजनाओं को जल्दी पूरा करने पर जोर दिया गया है। ताकि वर्षों से उम्मीद लगाए बैठे लोगों को राहत मिलेगी। बरसों से देश में यह चर्चा होती रही है कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं, आधुनिकीकरण, यात्री सुरक्षा तथा आम जनता के सरोकार से संबंधित मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता है, लेकिन मोदी सरकार के प्रथम रेल मंत्री जी ने इन मुद्दों पर भरपूर ध्यान दिया है। रेलवे के आधुनिकीकरण, नई टेक्नालॉजी, स्वच्छता, अच्छा खान-पान, सुरक्षा के साथ ही अनेक नई सुविधाओं की घोषणा की गई है, जो जनता को काफी राहत देंगे। डॉ. रमन सिंह ने कहा – खुशी की बात है कि रेलवे विश्वविद्यालय खोलने, इंजीनियरिंग तथा एमबीए के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, सुरक्षाकर्मियों विशेषकर महिला सुरक्षाकर्मियों की भर्ती, डाक घर से रेलवे टिकट, इंटरनेट से प्लेटफार्म टिकट, मोबाइल से ई-टिकट, बायो टॉयलेट, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैटरी कार, एसकेलेटर लिट, ट्रेन में वाई-फाई सुविधा, अच्छी संस्थाओं द्वारा निर्मित भोजन, जैसी सुविधाओं से रेलवे में जन सुविधाओं और जन सरोकारों का नया युग शुरू होगा। बरसों से लंबित परियोजनाएं पूरी करने पर जोर दिया गया है, ताकि बरसों से उम्मीद लगाए बैठे लोगों के सपने पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि 10 रेलवे स्टेशनों में कोल्ड स्टोरेज खोलने की घोषणा का लाभ आगे चलकर प्रदेश के किसानों को भी मिलेगा।