\

मुख्यमंत्री ग्राम उत्कर्ष योजना

राज्य शासन के पंचायत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत प्रदेश के पांच जिलों- दुर्ग, रायपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा और महासमुंद में अब तक 153 करोड़ 40 लाख 77 हजार रूपए की लागत के सात हजार 836 विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। इन कार्यों में सीमेंट-कांक्रिट रोड, निर्मलाघाट, मुक्तिधाम, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, उचित मूल्य की दुकानें तथा कांजी हाउस सहित अन्य कार्य शामिल हैं। यह योजना राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2006-07 से उन जिलों में शुरू की गयी है, जहां पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना लागू नहीं है।
पंचायत विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत कुल अनुशंसित 11 हजार 537 कार्यों के विरूध्द अब तक सात हजार 836 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। योजना के लिए कुल स्वीकृत राशि 217 करोड़ 61 लाख 50 हजार के विरूध्द अब तक 153 करोड़ 40 लाख 77 हजार रूपए खर्च किए गए। दुर्ग जिले में पिछले पांच वर्षों में 60 करोड़ 66 लाख 75 हजार रूपए की लागत के दो हजार 943 कार्य पूर्ण किए गए। इन कार्यों में एक हजार 325 सीसीरोड, 519 निर्मलाघाट, 440 मुक्तिधाम, 168 सामुदायिक भवन, 158 आंगनबाड़ी भवन, 136 उचित मूल्य की दुकानें, 105 तालाबों का गहरीकरण, 43 कांजी हाउस भवन, 27 उप स्वास्थ्य केन्द्र, नौ हाई स्कूल भवन, सात ग्राम पंचायत भवन सह उचित मूल्य की दुकानों सहित दो पहुंच मार्ग, एक प्रवेश द्वार और तीन अन्य कार्य शामिल हैं। रायपुर जिले में पिछले पांच वर्षों में 48 करोड़ 77 लाख 27 हजार रूपए की लागत के दो हजार सैंतालीस कार्य पूर्ण किए गए। इनमें एक हजार 125 सीसीरोड, 279 निर्मलाघाट, 237 सामुदायिक भवन एवं रतनजोत पौध रोपण कार्य, 111 मुक्तिधाम, 124 ग्राम पंचायत भवन सह उचित मूल्य की दुकानें, 111 आंगनबाड़ी भवन, 40 उचित मूल्य की दुकानें, 15 उप स्वास्थ्य केन्द्र, तीन कांजी हाउस भवन और दो हाई स्कूल भवन शामिल हैं।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले में पिछले पांच वर्षों में 28 करोड़ 64 लाख आठ हजार रूपए की लागत के एक हजार 960 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इनमें सीसीरोड के 967 कार्य, निर्मलाघाट के 379 कार्य, आंगनबाड़ी भवन के 167 कार्य, मुक्तिधाम के 156 कर्य, सामुदायिक भवन के 144 कार्य और 125 उचित मूल्य की दुकानें, 15 उप स्वास्थ्य केन्द्र, चार ग्राम पंचायत भवन सह उचित मूल्य की दुकानें तथा एक कांजी हाउस भवन शामिल हैं। इसी तरह विगत एक वर्ष (वित्तीय वर्ष 2006-07) में कोरबा जिले में लगभग आठ करोड़ रूपए की लागत के 433 कार्य और महासमुंद जिले में साढ़े सात करोड़ रूपए की लागत के 453 कार्य पूर्ण किए गए। इनमें कोरबा जिले में 331 सीसीरोड, 35 निर्मलाघाट, 22 मुक्तिधाम, 16 उचित मूल्य की दुकानें, 12 ग्राम पंचायत भवन सह उचित मूल्य की दुकानें, आठ आंगनबाड़ी भवन, छह उप स्वास्थ्य केन्द्र और दो हाई स्कूल भवन और महासमुंद जिले में 272 सीसीरोड, 114 निर्मलाघाट, 22 उचित मूल्य की दुकानें, 17 मुक्तिधाम और 17 आंगनबाड़ी भवन, नौ ग्राम पंचायत भवन सह उचित मूल्य की दुकानें और दो उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *