महिला एवं बाल विकास की उपलब्धियों पर जिले को मिला तृतीय स्थान
सीकर 18 जनवरी। जिले को महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी केन्द्रों सुदृढ़ीकरण, रिपोर्टिंग, सिस्टम में सुधार के कारण बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रदेश में तृतीय स्थान मिला है। 33 जिलों में सीकर जिले में ओवर ऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विभाग के उपनिदेशक राकेश कुमार लाटा को महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक शुचि शर्मा एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने टीम सीकर को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि गंगानगर, बीकानेर, सीकर, दौसा, हनुमानगढ़ जिलों में सबसे अधिक प्रतिशत पर्यवेक्षकों ने 20 से अधिक केन्द्र की राजधरा रिपोटिंग की है।
निदेशक शुचि शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह के अंत में राजधरा रिपोर्टिंग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को डिजिटल प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा व खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। विभाग के सभी उपनिदेशक व सीडीपीओ सुनिश्चित करें कि शत प्रतिशत केन्द्रों की राजधरा रिपोर्टिंग हो।