भारतीय वायु सेना में गौरव पटेल चयनित, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
रायपुर, 22 जून 2014/ मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने भारतीय वायु सेना में लड़ाकू विमान पायलट और फ्लाइंग आफिसर के रूप में चयनित होने पर प्रदेश के महासमुन्द जिले के ग्राम अर्जुनी (विकासखण्ड पिथौरा) निवासी श्री गौरव पटेल को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
श्री गौरव पटेल के पिता श्री कमल किशोर पटेल गांव में खेती-किसानी करते हैं। मुख्यमंत्री से आज अपरान्ह यहां पुलिस लाइन हेलीपेड पर श्री गौरव पटेल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्य भण्डार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने मुख्यमंत्री से उनका परिचय करवाया। डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि कठिन प्रतियोगिता के बाद फ्लाईंग अफसर और फायटर पायलट के रूप में चयन होना निश्चित रूप से श्री गौरव पटेल और उनके परिवार सहित हम सबके लिए गर्व की बात है। यह राज्य के लिए भी एक बड़ी गौरवपूर्ण उपलब्धि है। श्री गौरव पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि कल 21 जून को हैदराबाद में आयोजित समारोह में उनका भारतीय वायु सेना में कमिशन्ड हुआ है और वे अगले कुछ महीने बीदर (कर्नाटक) स्थित एयरफोर्स स्टेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।