\

भण्डार गृह निगम के चार गोदामों का लोकार्पण

रायपुर 21 फरवरी 2013/ छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने बस्तर (जगदलपुर) जिले के ग्राम घाटलोहंगा में आयोजित कार्यक्रम में निगम द्वारा बस्तर राजस्व संभाग में विभिन्न स्थानों पर निर्मित 18 हजार 400 मीटरिक टन क्षमता के चार गोदामों को लोकार्पण किया। इनमें से घाटलोहंगा में नौ हजार 600 मीटरिक टन, गीदम में तीन हजार मीटरिक टन तथा ग्राम करपावंड, बीजापुर, आवापल्ली और दोरनापाल में से प्रत्येक में एक हजार 800 मीटरिक टन के गोदाम शामिल हैं। श्री बजाज ने लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भण्डार गृह निगम को किसानों के अनाज के सुरक्षित भण्डारण के लिए अधिक से अधिक संख्या में गोदाम निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। बस्तर राजस्व संभाग में भी किसानों की सुविधा के लिए गोदामों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अगले छह महीने में इस राजस्व संभाग में भण्डारण क्षमता 58 हजार मीटरिक टन से बढ़ाकर एक लाख 55 हजार मीटरिक टन तक पहुंचा दी जाएगी। लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सांसद श्री कश्यप ने भण्डार गृह निगम के माध्यम से किसानों के लिए गोदाम निर्माण की राज्य सरकार की योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे किसानों को अपनी उपज अधिक समय तक सुरक्षित रखने की सुविधा मिलेगी। समारोह में जिला पंचायत बस्तर के अध्यक्ष श्री लच्छूराम कश्यप, नगर निगम जगदलपुर महापौर श्री किरण देव, सभापति श्री शेषनारायण तिवारी और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पार्वती कश्यप सहित सर्वश्री रामप्रताप सिंह, विधानचन्द्र कर, मनिराम कश्यप तथा अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *