प्रसिद्ध राजिम कुंभ मेला प्रारंभ
छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिध्द तीर्थ नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम पर माघ पूर्णिमा 18 फरवरी से पन्द्रह दिवसीय राजिम कुंभ मेला 2011 शुरू हो रहा है। मेले का शुभारंभ समारोह 18 फरवरी को शाम सात बजे राजिम के त्रिवेणी संगम के तट पर बने मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित किया गया है। जगतगुरू रामानंदाचार्य श्री हंसदेवाचार्य जी महाराज जगन्नाथ धाम, हरिद्वार एवं कांची काम कोठी पीठाधीपति जगदगुरू जयेन्द्र, सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक होंगे। पर्यटन, संस्कृति तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
कृषि मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू, लोकसभा सांसद श्री चन्दूलाल साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार राय, पूर्व सांसद श्री पवन दीवान, राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ला और कुरूद विघायक श्री लेखराम साहू समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष उपाध्याय, नगर पालिका गोबरा नवापारा की अध्यक्ष श्रीमती देहुती साहू, नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती अंजना महाड़िक, जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा साहू, श्री गिरिजा साहू, सदस्य जनपद पंचायत अभनपुर, श्री माधव सिह ध्रुव, सदस्य जनपद पंचायत मगरलोड तथा साधु-संतों की गरिमामय उपस्थिति भी समारोह में रहेगी।