\

निःशुल्क भ्रूण कार्डियोलॉजी सेवा प्रारंभ

श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल में निःशुल्क भ्रूण कार्डियोलॉजी सेवा प्रारंभ

newsexpres12

रायपुर/ 07 जून 2014 नया रायपुर स्थित श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल के बाल हृदय संबंधी विभाग द्वारा आज से निःशुल्क भ्रूण कार्डियोलॉजी सेवाएं शुरू कर दी गयी है। राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के निदेशक डॉ नितिन एम नागरकर ने इस सेवा का शुभारंभ किया। डॉ नागरकर ने सभी के लिए इस प्रकार की उच्च गुणवत्ता वाली निःशुल्क सेवा प्रदान करने और कम समय में उल्लेखनीय प्रगति के लिए श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल की सेवाभावी टीम की सराहना की। कार्यक्रम में भ्रूण इको संकेत और तकनीक तथा भ्रूण हृदय रोग निहितार्थ और परामर्श विषय पर बाल हृदय रोग विशेषज्ञों ने प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल के सलाहकार बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश सी साठे ने बताया कि श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी सेवा की शुरूआत दिसम्बर 2012 में की गयी और तब से अब तक 380 से अधिक सर्जरी यहां की जा चुकी है। अस्पताल के बाल हृदय संबंधी विभाग द्वारा इस प्रकार की हृदय सर्जरी सेवा एक फरवरी 2014 से शुरू की गयी है। अब तक जन्मजात 150 से अधिक हृदय रोगियों जिनमें बच्चे और युवा वयस्क शामिल हैं की ओपन हार्ट सर्जरी की गयी। इस अस्पताल की खासियत यह है कि यहां सभी चिकित्सा उपचार और अन्य सहायक सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाती है। अब यहां इको कार्डियोग्राफी सेवाओं के साथ बाल हृदय सुरक्षा का दायरा भी बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *