\

नागरिक मंच का 2 अप्रैल को अनशन

बिलासपुर. दिवंगत एसपी राहुल शर्मा द्वारा की गयी आत्महत्या के लगभग एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी सुसाईड नोट में जिम्मेदार ठहराए गए लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा एफआईआर न किये जाने के विरोध स्वरुप नागरिक मंच द्वारा एक बैठक का आयोजन स्थानीय कम्पनी गार्डेन में मंगलवार शाम 4 बजे किया गया.
बैठक में शहर के कई पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे. बैठक का संचालन करते हुए आनंद मिश्र ने कहा की नियमानुसार मृत्यु के बाद ही एफआईआर हो जानी चाहिए थी, जिसके नहीं होने से प्रसाशन पर सवालिया निशान उठता है. इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में इस सम्बन्ध में जाँच करवाने की मांग उठाई और स्व शर्मा के परिवार के साथ-साथ शहर को न्याय दिलाने की मांग की गई. इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने एक-एक कर अपने विचार रखे. उन्होंने बताया की विगत 10 दिनों से सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर बिलासपुर के नागरिकों द्वारा लगातार जांच की मांग उठाई जा रही है. इसके साथ ही बैठक में आगामी 2 अप्रेल को नेहरु चौक पर एक दिवसीय अनशन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अलोक प्रकाश पुतुल, यशवंत गोहिल, रूद्र अवस्थी, संजीव पाण्डेय, वीरेन्द्र, सुनील शर्मा, अटल श्रीवास्तव, श्री तिवारी सहित कई पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *