नया रायपुर में थाना एवं चौकियों की स्थापना
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय में नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय के नये भवन का निर्माण कार्य अक्टूबर 2011 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक नवम्बर 2011 से वहां काम-काज प्रारंभ किया जा सके। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव श्री जॉय उम्मेन, प्रमुख सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री एन बैजेन्द्र कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अमन कुमार सिंह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. एस. बजाज, कलेक्टर रायपुर डॉ. रोहित यादव गृह निर्माण मण्डल के अयुक्त श्री आनन्द बाबू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने विभागाध्यक्ष भवनों के कार्य भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभागाध्यक्ष भवनों के निर्माण कार्य के साथ-साथ आंतरिक साज-सज्जा फर्नीचर आदि की व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार के बजट में राशि का प्रावधान करने के भी निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने नया रायपुर क्षेत्र में भूमि का क्रय प्राथमिकता के आधार पर मार्च 2011 तक कर लेने का निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान नया रायपुर क्षेत्र में निर्मित सड़क निर्माण कार्यो की सराहना की डॉ. सिंह ने सड़कों के दोनो और आगामी मानसून के दौरान जून-जुलाई में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए, इसके लिए संबंधित अधिकारी अभी से प्राक्कलन तैयार कर लेवे। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ निर्माण अकादमी द्वारा पुनर्वास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसमें स्थानीय युवाओं को माली, सुरक्षागार्ड, राजमिस्त्री, बिजली उपकरणों के मरम्मत आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे युवा आत्मनिर्भर हो सकें। मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में सड़कों के रख-रखाव साफ-सफाई एवं सुरक्षा के लिए एजेंसी नियुक्त किए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने नया रायपुर क्षेत्र में जलाशयों के संरक्षण के लिए बनायी जा रही योजना की समीक्षा की। ये जलाशय नवागांव, सेन्ध, खण्डवा तथा राखी में निर्मित किए जाएंगे। इसके लिए योजना बध्द तरीके से कार्य प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बी.एस.यू.पी योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाले 888 आवासों के पूर्ण कर पात्रता रखने वाले स्थानीय ग्रामवासियों को आवंटित करने के निर्देश दिए। नया रायपुर क्षेत्र में रेल्वे कनेक्टिविटी के संबंध मे भी चर्चा की गई। अधिकारियो ने बताया कि रायपुर जंक्शन से नया रायपुर तक कनेक्टिविटी हेतु रेल्वे बजट 2010-11 में 66 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है। नया रायपुर में मुख्य स्टेशन तथा तीन अन्य स्टेशनाेंं का निर्माण एन.आर.डी.ए. द्वारा किया जाएगा। रेल्वे द्वारा एलाईनमेंट फाईनल कर लिया गया है। इसके साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अनापत्ति प्राप्त की जा रही है।
इसके अलावा बैठक में नया रायपुर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, संचार व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सिवरेज परियोजना के अलावा सम्बंधित अधोसंरचना के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि नया रायपुर क्षेत्र में शासकीय अवासों के निर्माण के अन्तर्गत भवनों के निर्माण का प्रारूप छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा तैयार किया जा रहा है। बैठक में सार्वजनिक बैंकों को भूमि का आवंटन योजना के संबंध में भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने नया रायपुर क्षेत्र में एक नया पुलिस थाना खोलने के निर्देश दिए इसके अन्तर्गत चार पुलिस चौकियों की स्थापना भी की जावेगी।