\

सुकमा में नक्सलियों का बड़ा हमला, नौ जवान शहीद।

नक्सलियों के हमले से आज फ़िर एक बार बस्तर की धरती रक्तरंजित हुई। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में नक्सलियों ने बड़ा हमला करके सीआरपीएफ़ के 9 जवानों को शहीद कर दिया, जबकि 6 जवान घायल हुए हैं तथा 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग में विस्फ़ोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया। जानकारी के अनुसार आज सीआरपीएफ़ के 212 वीं बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार होकर गस्त में निकले थे तब नक्सलियों ने भारी विस्फ़ोट कर व्हीकल को उड़ा दिया।

इस विस्फ़ोट से 9 जवान शहीद हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल घटना स्थल की ओर रवाना किए गए तथा शवों एवं घायल जवानों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।
डीजी सीआरएफ ने गृह मंत्रालय को इस हमले की जानकारी दे दी है. डीजी सीआरपीएफ आज ही घटना स्थल पर जाएंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हमले के बाद दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हमले के बाद सीआरपीएफ के डीजी से बात की है.