futuredघुमक्कड़ जंक्शन

दिल्ली से लेह तक की सीधी बस सेवा 11 जून से प्रारंभ

नई दिल्लीः पहाड़ी रास्तों पर एडवेंचर और ट्रैवलिंग का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली से लेह जाने के लिए चलने वाली हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) की बस कल से फिर शुरू हो रही है। यह बस आपको हिमाचल के शानदार टूरिस्ट स्थलों से घुमाते हुए ले जाएगी। इस सफर पर एक पल आपको चमकती धूप नजर आएगी तो अगले पल बर्फ से ढके पहाड़।

समुद्र तल के 17000 फुट की ऊंचाई वाले इस रास्ते जैसा एक्सपीरियंस आपको शायद ही कहीं और मिले। आईएसबीटी दिल्ली से मनाली होते लेह जाने वाली इस बस का किराया सिर्फ 1740 रुपये है। लगभग 1026 किलोमीटर के इस सफर में 30 घंटे लगेंगे। इस बार यह बस रातभर के लिए केलांग में भी नहीं रुकेगी। सिर्फ आधे घंटे के स्टॉप के बाद नए ड्राइवर के साथ बस आगे बढ़ जाएगी और हिमालय के इन रास्तों के पूरी तरह बर्फ से ढकने तक यह रोमांचक सफर जारी रहेगा।

See also  प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान: सरकार ने 1009 नए पदों की दी स्वीकृति, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

क्या रहेगी टाइमिंग?

दिल्ली से यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी और अगली सुबह 5:30 बजे केलांग पहुच जाएगी। आधे घंटे के बाद बस लेह की ओर चली जाएगी। वापस में सुबह 5 बजे से लेह से बस दिल्ली के जाने के लिए चलेगी।