\

दिल्ली से लेह तक की सीधी बस सेवा 11 जून से प्रारंभ

नई दिल्लीः पहाड़ी रास्तों पर एडवेंचर और ट्रैवलिंग का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली से लेह जाने के लिए चलने वाली हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) की बस कल से फिर शुरू हो रही है। यह बस आपको हिमाचल के शानदार टूरिस्ट स्थलों से घुमाते हुए ले जाएगी। इस सफर पर एक पल आपको चमकती धूप नजर आएगी तो अगले पल बर्फ से ढके पहाड़।

समुद्र तल के 17000 फुट की ऊंचाई वाले इस रास्ते जैसा एक्सपीरियंस आपको शायद ही कहीं और मिले। आईएसबीटी दिल्ली से मनाली होते लेह जाने वाली इस बस का किराया सिर्फ 1740 रुपये है। लगभग 1026 किलोमीटर के इस सफर में 30 घंटे लगेंगे। इस बार यह बस रातभर के लिए केलांग में भी नहीं रुकेगी। सिर्फ आधे घंटे के स्टॉप के बाद नए ड्राइवर के साथ बस आगे बढ़ जाएगी और हिमालय के इन रास्तों के पूरी तरह बर्फ से ढकने तक यह रोमांचक सफर जारी रहेगा।

क्या रहेगी टाइमिंग?

दिल्ली से यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी और अगली सुबह 5:30 बजे केलांग पहुच जाएगी। आधे घंटे के बाद बस लेह की ओर चली जाएगी। वापस में सुबह 5 बजे से लेह से बस दिल्ली के जाने के लिए चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *