जल्द होगी 423 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियमित भर्ती
रायपुर, 25 सितम्बर 2018/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एमबीबीएस चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त 423 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए दस्तावेज परीक्षण कर मेरिट सूची विभागीय वेबसाईट में जारी कर दी है।
चिकित्सा अधिकारियों के इन रिक्त 423 पदों के लिए माह जुलाई में विज्ञापन प्रकाशित कर ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया था। इसके लिए 740 चिकित्सा अधिकारियो के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आवेदन का दस्तावेज परीक्षण 5 सितंबर से 7 सितंबर 2018 तक किया गया।स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि दस्तावेज परीक्षण के बाद प्रावधिक मेरिट सूची विभागीय वेबसाईट (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीजीहेल्थ डॉट एनआईसी डॉट इन) में जारी कर दिया गया है।
दावा आपत्ति 7 दिनों के भीतर आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति निराकरण उपरांत अंतिम मेरिट सूची एवं चयन सूची विभाग द्वारा जारी की जायेगी। चिकित्सा अधिकारियों के इन रिक्त पदों में 178 अनारक्षित, 51 अनुसूचित जाति, 135 अनुसूचित जनजाति तथा 59 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हैं।
चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों में महिलाओं के लिये आरक्षित पद हेतु 53 अनारक्षित, 15 अनुसूचित जाति, 40 अनुसूचित जनजाति तथा 18 अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं। रिक्तियों के वर्गवार संख्या में से निःशक्तजन के लिए 11 अनारक्षित, 3 अनुसूचित जाति, 8 अनुसूचित जनजाति तथा 3 अन्य पिछड़ा वर्ग शामिल हैं।