छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ
रायपुर / राज्य सरकार के संस्कृति और पुरातत्व विभाग तथा छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा आज यहां छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित सभागृह में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ लोेक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.आर. पिस्दा ने किया।
रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री जी.आर.चुरेन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी, कवर्धा के वरिष्ठ कवि श्री गणेश सोनी प्रतीक, भाषा वैज्ञानिक तथा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ. चितरंजन कर सहित वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा और बड़ी संख्या में साहित्यकार तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।