घोसना पत्तर : अंतर्राष्ट्रीय सोसल मीडियाकर सर्व कल्याण पार्टी
हमारी पार्टी वसुधैव कुटुम्बकम् की धारणा पर विश्वास रखती है तथा इसी विश्वास के साथ लोक कल्याणकारी विश्व निर्माण की आकांक्षा रखते हुए, चराचर जगत के कल्याण की कामना को दृष्टि में रखते हुए अपनी पार्टी का घोसना पत्तर आम जन के अवलोकनार्थ प्रस्तुत कर रही है। जिसमें विश्व कल्याण की भावना निहित है।
किसान कल्याण योजना
1- किसानों की सारी फ़सल मुंहमांगी कीमत पर सरकार खरीदेगी, तथा यह सुनिश्चित करेगी कि उसे किसी तरह का ॠण न लेना पड़े।
2- किसानों को बिजली, पानी, खाद फ़्री में दिया जाएगा।
3- किसानों को घर बनाने के लिए प्रति किसान 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
4- जिस किसान के पास छ: एकड़ से अधिक भूमि है उसे ट्रेक्टर फ़्री दिया जाएगा।
5- जिस किसान के पास छ: एकड़ के कम भूमि है, उसको बाकी भूमि देकर छ: एकड़ की योजना के दायरे में लाया जाएगा।
6- किसान की बेटी के विवाह में सरकार पांच लाख रुपए का अनुदान देगी।
7- किसान के कुनबे को प्रति वर्ष होली दीवाली में दो जोड़ी कपड़े फ़्री दिए जाएंगे।
8- किसान के बच्चों के विद्याध्यन के लिए “खेत-खलिहान स्कूल” खोले जाएंगे।
9- पशुपालन के लिए पर्याप्त अनुदान दिया जाएगा तथा प्रति दुधारु पशु के खल्ली चुनी के लिए प्रतिमाह 300 रुपए दिए जाएंगे।
10- जो गोधन वृद्ध हो गया है, उसके पालन के लिए किसान को प्रतिमाह 1000/- पेंशन दी जाएगी।
मजदूर कल्याण योजना
1- सभी पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के कृषि, निर्माण, उद्योग मजदूरों को प्रतिमाह भरण-पोषण पेंशन के रुप में पांच हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। जो उसके जनधन खाते में जमा किए जाएंगे।
2- सभी मजदूरों का 20 लाख रुपए का मुफ़्त आजीवन बीमा किया जाएगा।
3- सभी मजदूरों को 3 बी एच के फ़्लैट मुफ़्त दिया जाएगा तथा उस फ़्लैट में टीवी, फ़्रीज, वाशिंग मशीन से लेकर सभी उपस्कर संलग्न होंगे।
4- मजदूरों के बच्चों के लिए आवास के समीप ही स्कूल की व्यवस्था होगी तथा फ़्री मैक्डॉनल का काऊंटर वहीं खोला जाएगा, जिससे धनवानों के भोजन का आनंद भी मजदूरों के बच्चे ले सकें।
5- वृद्ध मजदूर को दस हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
बाल एवं महिला कल्याण योजना
1- सभी महिलाओं को दो तोले 24 कैरेट सोने का हार, तीन तोले के चार कंगन, आधा तोले की दो बालियाँ/झुमके, एक पाव के पायजेब तथा चुटकी फ़्री में दी जाएगी।
2- सभी महिलाओं को प्रति वर्ष 5 हजार तक की दो बनारसी या चांपा सिल्क की साड़ियां खरीदने के लिए फ़्री कूपन दिया जाएगा।
3- प्रत्यके मोहल्ले, गांव, मजारा/टोले में महिलाओं के लिए ब्यूटीपार्लर खोले जाएंगे, जो 18 से लेकर 35 वर्ष तक की महिलाओं का डायमंड फ़ेसियल तथा 35 से 50 वर्ष तक की महिलाओं का प्लेटिनम फ़ेसियल प्रतिमाह मुफ़्त में करेगा।
4- प्रत्येक मोहल्ले में महिला स्पेशल चाट, गोलगप्पों के ठेले लगवाए जाएंगे, जिसमें प्रति सप्ताह दो प्लेट चाट और 50 गोलगप्पों के लिए फ़्री कूपन दिया जाएगा।
5- शहरों के मल्टीफ़्लेक्स रविवार को क्षमता अनुसार महिलाओं के लिए फ़िल्मों के चार शो का आयोजन मुफ़्त में करेंगे।
6- कामकाजी महिलाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी नि:शुल्क दी जाएगी।
7- बच्चों को कूपोषण से बचाने के लिए जच्चा के जनधन खाते में प्रतिमाह 3 हजार रुपए जमा किए जाएंगे।
8- महिलाओं के लिए वाट्स एप एवं शोसल मीडिया प्रशिक्षण शालाएं खोली जाएंगी, जहाँ दो जीबी मुफ़्त डेटा के साथ फ़्री प्रशिक्षण दिया जाएगा।
व्यापार एवं उद्योग विकास योजना
1- उद्योग लगाने एवं दुकान खोलने के लिए सरकार की तरफ़ से मुफ़्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
2- नवीन व्यापारी पर बीस बरस तक कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा।
3- जीएसटी खत्म किया जाएगा एवं कच्चे के धन के लिए कोई पूछताछ नहीं होगी। अगर व्यापारी को लगे कि आवश्यकता से अधिक धन हो गया और अजीर्ण हो गया है तो वह उसमें से दशांश इच्छानुसार सरकार के खाते में जमा कर सकता है।
4- उद्योग एवं दुकान के लिए बिजली पानी मुफ़्त दिया जाएगा।
5- 20 करोड़ की टर्नओव्हर वाले व्यापारी को एक एसयुवी एवं 1000 करोड़ की टर्न ओव्हर वाले व्यापारी को हेलीकाप्टर मुफ़्त दिया जाएगा।
सरकारी कर्मचारी कल्याण योजना
1- सरकारी कर्मचारियों के लिए पदानुसार सुविधा शुल्क को मान्यता दी जाएगी।
2- सभी के वेतन में पचास फ़ीसदी कि बढोतरी की जाएगी।
3- अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ इनके परिजनों को भी मिलेगा।
शिक्षा कल्याण योजना
1- सरकारी स्कूलों को बंद किया जाएगा तथा निजी स्कूलों को भरपूर बढ़ावा दिया जाएगा।
2- सभी स्तरों एवं सभी पाठ्यक्रमों की शिक्षा हिन्दी में दी जाएगी।
3- मध्यान्ह भोजन की जगह नगद दिया जाएगा, जिससे रुचिकर भोजन कर सकें।
पत्रकार कल्याण योजना
1- सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रतिवर्ष पत्रकारिता प्रशिक्षण के लिए बैंकाक भेजा जाएगा।
2- सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्पादकों को प्रतिवर्ष परिवार सहित अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों में भ्रमण कराया जाएगा।
3- सभी को 3 बी एच के मुफ़्त में दिया जाएगा।
4- सभी पत्र पत्रिकाओं को जनसम्पर्क से प्रतिमाह 50 हजार से पांच लाख तक विज्ञापन दिया जाएगा।
5- सेवानिवृत्त पत्रकारों को प्रति वर्ष 50 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।
जन कल्याण योजना
1- आम जनता को भोजन, कपड़ा, मकान, बिजली, पानी सब मुफ़्त दिया जाएगा।
2- अन्य खर्च प्रति वर्ष सरकार की तरफ़ से सबके खाते में पांच लाख रुपए डाले जाएंगे।
3- सभी अंग्रेजी शराब दुकानों को बंद किया जाएगा तथा स्वदेशी योजना के तहत महुआ को प्रमोट किया जाएगा, जिससे जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े।
4- सभी व्यक्तियों को सपरिवार एक बार हवाई जहाज की सैर कराई जाएगी।
5- सभी नागरिकों को जन कार योजना के अंतर्गत कारदार बनाया जाएगा तथा पचास प्रतिशत छूट में जन कार उपलब्ध कराई जाएगी।
6- गांव की गलियों की सड़कों का निर्माण विश्वस्तरीय किया जाएगा।
7- सार्वजनिक नलों एवं बिजली की उम्दा व्यवस्था की जाएगी।
8- सारे देश में सी सी टीवी लगाया जाएगा तथा उसकी कमांड राजधानी से होगी।
9- जब सारी आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार करेगी तो देश अपराध मुक्त होना चाहिए। किसी भी तरह के अपराधी सीधे मृत्युदंड दिया जाएगा। जिससे सभी नागरिक निर्भयता से जीवन जी सकें।
10- सभी मोबाईलधारियों को पांच जीबी प्रतिदिन का डेटा मुफ़्त दिया जाएगा।
इस घोसना पत्तर में कोई कमी रह गई होगी तो उसे चुनाव जीतने के बाद पूर्ण कर दिया जाएगा।
प्रणाम भाई साहब, सभी को सब कुछ मुफ्त देकर सभी को नकारा बनाने की तैयारी है क्या जी। इतना सब मुफ्त देने के लिए धन कहां से जुटा रहे है। बजाय *मुफ्त* का प्रलोभन देने की जगह जनता को कुछ करने की शुभ सलहा देवे। जनता को कार्य के प्रति जागरूक करे ताकि हिंदुस्तान एवम् हिन्दुस्तानियों को विकास की राह मिल सके। जरूरतमंद की मदद का उद्देश्य रखे न की *मुफ्त* की इच्छा। नेताओ को भी सैलरी वाले की ही टैक्स व benefits, के दायरे में लाया जाए। नोकरी समाप्त तो salary ख़तम।
वाह सुंदर प्रयास ,💓✍️✍️ कमाल का घोषणा पत्र
शुभ कामनाएं
1.Bhai saheb 3 tole me 4 kangan Nahi aate hai.2.Vyapario ko Aapke shashan me koi suvidha nahi chhahiye Kewal sabhi jagah jaise santari se mantri tak ka suvidha shulk khatam karwa dena.pura Desh Sudhar jayega
इस घोषणा पत्र वाली पार्टी की सरकार बन जाए तो इसी देश में स्वर्ग के सुख मिलेंगे, स्वर्ग जाने की आवश्यकता ही नही पड़ेगी। शानदार घोषणा पत्र… जय हो, विजय हो
वाह,अति उत्तम,अब तो यही पार्टी जीतेगी।
बहुत ही बढ़िया परंतु महीलाओं के लिए और नयी बातें भी सोची जा सकती है।