\

गुजरात के मुख्यमंत्री ने किया डॉ. रमन का जोशीला स्वागत

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गांधीनगर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का गर्मजोशी के साथ आत्मीय स्वागत किया। डॉ. रमन सिंह ने उन्हें नये कैलेण्डर वर्ष 2011 और आगामी मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने भी डॉ. रमन सिंह और छत्तीसगढ़वासियों के लिए अपनी शुभकामना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि डॉ. रमन सिंह श्री मोदी के विशेष आमंत्रण पर गांधीनगर में आयोजित जीवंत गुजरात सम्मेलन (वाइब्रेंट गुजरात समिट) में शामिल होने आज सवेरे रायपुर से विशेष विमान द्वारा अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने श्री मोदी को नये छत्तीसगढ़ राज्य की विगत दस वर्ष की विकास यात्रा की जानकारी दी और उन्हें यह भी बताया कि देश के इस नये राज्य छत्तीसगढ़ ने विगत एक नवम्बर को अपनी विकास यात्रा के ग्यारहवें वर्ष में प्रवेश कर विकास के नये दशक में कदम रखा है। छत्तीसगढ़ ने जहां विगत पांच वर्षो की अवधि में सकल घरेलू उत्पाद के मामले में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं देश भर में अपनी विश्वसनीयता और पहचान भी बनायी है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने विकास के गुजरात सरकार द्वारा देश-विदेश के उद्योगपतियों और पूंजी निवेशकों का यह सम्मेलन गुजरात राज्य की क्षमताओं और सामर्थ्य के प्रदर्शन के लिए आयोजित किया गया। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री मोदी ने इसका शुभारंभ किया। सम्मेलन का समापन समारोह कल 13 जनवरी को शाम छह बजे आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *