\

कृषि यंत्र सेवा केन्द्र स्थापना के लिए हितग्राहियों को मिला अनुदान

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के समापन अवसर पर जिला मुख्यालय राजनांदगांव में आयोजित समारोह में कृषि विभाग की योजना के तहत जिले के तीन हितग्राहियों को कृषि यंत्र सेवा केन्द्र स्थापना के लिए दस लाख रूपए का अनुदान सौंपा।

यह अनुदान सहायता इन हितग्राहियों को हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, पैडी-ट्रांसप्लांटर, मल्चर और अन्य उपकरणों के लिए मंजूर की गई है। मुख्यमंत्री ने इन हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने समारोह में कृषि यांत्रिकीकरण सब-मिशन योजना के तहत दो हितग्राहियों को ट्रेक्टर भी दिए।

 

समारोह में लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी तथा अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।