उद्यमियों के लिए ऋण प्रक्रिया पर पीएचडी चेम्बर की कार्यशाला सम्पन्न

छत्तीसगढ़ में एमएसएमई के लिए ऋण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल बेबीलोन रायपुर में पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, कास जर्मनी तथा सिडबी के संयुक्त तत्वावधान में आज 17 मार्च को हुआ।


कार्यशाला का शुभारंभ चेम्बर के उपाध्यक्ष श्री शशांक रस्तोगी के उद्बोधन से हुआ, इन्होंने चेम्बर के कार्य एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा अतिथियों का स्वागत किया।
श्री संजय अग्रवाल जनरल सेक्रेटरी उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपने उद्बोधन में एमएसएमई के विस्तार के लिए सुझाव दिए तथा नवीन उद्यमियों को सम्पूर्ण कार्ययोजना बनाने तथा बैंक के अनुरुप व्यापार की योजना बनाने पर अपने विचार रखे।


वी एन आर सीड्स के डायरेक्टर श्री अरविंद अग्रवाल ने व्यापार से संबंधित कुछ आवश्यकता प्राथमिक सुझाव दिए।
कार्यशाला में सिडबी की ओर से सुश्री माधुरी ने सिडबी की योजनाओं तथा सिडबी की तरफ से स्टार्टअप के संबंध में बताया।

कार्यशाला के समापन पर चेम्बर की तरफ से सुमित दूबे ने उपस्थिति अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला में उद्योगों से संबंधित उद्यमी तथा कालेजों के विद्यार्थी उपस्थित थे।