\

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ भी बनेगा भागीदार

 रायपुर, 23 अगस्त 2014/ भारत का वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला नई दिल्ली में इस बार महिला उद्यमिता पर केन्द्रित होगा।  छत्तीसगढ़ भी इसमें भागीदार बनेगा। इस सिलसिले में आज यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में इस मेले में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए तैयारी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। यह मेला नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवधि में 21 नवम्बर को वहां छत्तीसगढ़ राज्य दिवस भी मनाया जाएगा।

raipur
मुख्य सचिव ने मेले के लिए इस वर्ष की थीम महिला उद्यमिता को ध्यान में रखकर अधिकारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण के लिए हाल के वर्षो में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। महिला स्व-सहायता समूहों ने अपनी आर्थिक गतिविधियों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मेले में लगाए जाने वाले छत्तीसगढ़ के मण्डप में महिला उद्यमिता से संबंधित योजनाओं और महिला उद्यमियों के विकास एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का बेहतर प्रदर्शन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामोद्योग, हाथकरघा, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, वनौषधि और वनोपज आधारित लघु एवं कुटीर उद्योगों में भी छत्तीसगढ़ की महिला उद्यमी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मेले में उनके इन उद्योगों में निर्मित वस्तुओं की भी प्रदर्शनी लगायी जाए। छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों की टीम को भी वहां प्रदर्शन के लिए भेजा जाए।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ की प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मुख्य सचिव ने ग्रामोद्योग, तकनीकी शिक्षा, जनशक्ति नियोजन, कौशल उन्नयन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, संस्कृति एवं पर्यटन, वन विभाग, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जनसंपर्क विभाग को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुनील कुजुर, वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मंडल, जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी.सी. मिश्रा, खनिज विभाग के सचिव श्री सुबोध सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सुब्रत साहू, तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव श्री अमित अग्रवाल और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *