\

अनेक सौगातें दे गया वर्ष 2016 : लेखा जोखा

31 दिसम्बर 2016/वर्ष 2016 छत्तीसगढ़ के लिए अनेक सौगातें देकर गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दो बार छत्तीसगढ़ के प्रवास, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में मिली अच्छी सफलता, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और आई.आई.टी.भिलाई की सौगात, दल्लीराजहरा से गुदुम तक 17 किलोमीटर रेललाइन का लोकार्पण, छत्तीसगढ़ को पांचवी बार कृषि कर्मण पुरस्कार सहित राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कारों, स्वच्छ भारत मिशन में जनता की स्वस्फूर्त भागीदारी और उज्ज्वला योजना की शुरुआत ने बीते वर्ष को यादगार बना दिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने माह फरवरी के अपने प्रवास के दौरान नया रायपुर में ‘सबके लिए आवास योजना’ के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना और इलेक्ट्रानिक मेन्युफेक्चरिंग कलस्टर का शिलान्यास किया और छत्तीसगढ़ सरकार की नवाचार और उद्यमिता विकास नीति का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने राजनांदगांव के कुर्रुभाठ में रुर्बन मिशन का शुभारंभ किया और दो विकासखण्डों को अम्बागढ़ चौकी और छुरिया को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त घोषित किया। माह नवंबर के प्रवास में प्रधानमंत्री ने राज्योत्सव का शुभारंभ किया और नया रायपुर में जंगल सफारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और एकात्म मार्ग का लोकार्पण किया। राष्ट्रीय स्तर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और साक्षरता कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन, नगरीय क्षेत्र में अमृत मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किया गया। प्रदेश में सड़कों, रेल नेटवर्क के विस्तार, हर गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत हुई। बस्तर में बेहतर इंटरनेट कनेक्शन के लिए अन्य कार्यक्रमों के साथ बस्तर नेट परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। मुख्यमंत्री ने 28 अप्रैल से 21 मई तक लोक सुराज अभियान के तहत महतारी जतन योजना की शुरुआत की और जनता को हजारों करोड़ के कार्यों की सौगात दी। छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के वर्ष 2016 के महत्वपूर्ण सोपान इस प्रकार हैं-
माह जनवरी 2016
4 जनवरी- मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रदेश व्यापी आंगनबाड़ी गुणवत्ता अभियान का शुभारंभ,
08 जनवरी- मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में आयोजित ‘टाऊन एण्ड कन्ट्री प्लानर कांग्रेस’ के 64 वंे राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया, मुख्यमंत्री ने रायपुर के शंकर नगर स्थित बी.टी.आई. मैदान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ किया,
09 जनवरी- मुख्यमंत्री ने संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के त्रिवेणी भवन परिसर में पांच दिवसीय राष्ट्रीय उद्योग-व्यापार मेले का शुभारंभ किया,
12 जनवरी- केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सिमगा में तीन हजार 198 करोड़ रूपए लागत की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर नया रायपुर में आयोजित 20वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित किया,
14 जनवरी- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बलरामपुर में हवाई पट्टी का लोकार्पण किया और गर्म पानी के प्राकृतिक फव्वारे के लिए प्रसिद्ध तातापानी में आयोजित ‘तातापानी महोत्सव’ में भी शामिल हुए,
18 जनवरी- मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक सादगीपूर्ण समारोह में नव-नियुक्त संसदीय सचिवों को शपथ दिलायी,
20 जनवरी- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जगदलपुर से रावघाट तक लगभग 142 किलोमीटर रेलमार्ग निर्माण के लिए राज्य सरकार के साथ भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के बीच शेयर होल्डिंग अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस अनुबंध के साथ ही जगदलपुर-रावघाट रेल परियोजना के लिए विशेष प्रायोजन संस्था (एस.पी.व्ही.) के रूप में छत्तीसगढ़ दक्षिण रेल्वे प्राइवेट लिमिटेड नामक संयुक्त उपक्रम कम्पनी का भी विधिवत गठन हो गया। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग दो हजार करोड़ रूपए है,
23 जनवरी- मुख्यमंत्री ने राज्य के चाम्पा शहर में तीन दिवसीय हसदेव लोक महोत्सव और औद्योगिक मेले का शुभारंभ किया, मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले के तहसील मुख्यालय सक्ती में नये शिक्षा जिले का शुभारंभ किया,
31 जनवरी- मुख्यमंत्री राजनांदगांव जिले के मानपुर में आयोजित तेन्दूपत्ता संग्राहकों और वन प्रबंधन समितियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए, तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 1200 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए की घोषणा की।
माह फरवरी 2016
एक फरवरी- रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभु ने दल्लीराजहरा-रावघाट 95 किलोमीटर की नई रेल परियोजना के तहत दल्लीराजहरा से गुदुम तक नवनिर्मित 17 किलोमीटर रेललाईन का लोकार्पण किया। रेल मंत्री श्री प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर दल्लीराजहरा से गुदुम तक पैसेंजर रेल सेवा का शुभारंभ किया,
09 फरवरी- रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में नई दिल्ली के रेल भवन में भारतीय रेल और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच तीन रेल कॉरीडोर परियोजनाओं के लिए एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किए गए,
10 फरवरी- केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने छत्तीसगढ़ में 3700 करोड़ रूपये की दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की,
14 एवं 15 फरवरी- मुख्यमंत्री मुंबई में निवेशकों के साथ बैठक में शामिल हुए,
21 फरवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान नया रायपुर में ‘सबके लिए आवास मिशन’ के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना और नया रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर का शिलान्यास, छत्तीसगढ़ सरकार की नवाचार एवं उद्यमिता विकास नीति का शुभारंभ किया,
श्री सत्य सांई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के मानव विकास केन्द्र ‘सौभाग्यम्’ का शुभारंभ और ‘श्री सत्य सांई संजीवनी’ सेंटर फॉर चाईल्ड हार्ट केयर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘सौभाग्यम्’ में श्री सत्य सांई बाबा की प्रतिमा का अनावरण
राजनांदगांव जिले के ग्राम कुर्रूभाठ (डोंगरगढ़) में सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए रूर्बन मिशन का शुभारंभ, प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के दो विकासखंडों-अम्बागढ़ चौकी और छुरिया को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त विकासखंड घोषित किया,
24 फरवरी- मुख्यमंत्री ने सूरजपुर जिले के अजिरमा में कृषि महाविद्यालय और आडिटोरियम का लोकार्पण किया,
29 फरवरी- मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय सुकमा में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया, उन्होंने इस मौके पर वहां लगभग 141 करोड़ 66 लाख रूपए के 49 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया,
माह मार्च 2016
07 मार्च- मुख्यमंत्री द्वारा नया रायपुर के सेक्टर 20 स्थित सेंट्रल पार्क में ‘इमर्सिव डोम थियेटर’ का शुभारंभ किया,
19 मार्च- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ को दलहन उत्पादन के लिए राष्ट्रीय कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री के हाथों दो करोड़ रूपए का यह पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया,
माह अप्रैल 2016
04 अप्रैल- केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राजधानी रायपुर के रावाभांठा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित समारोह में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ई.एस.आई.) के दो अस्पताल भवनों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
06 से 12 अप्रैल- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का चीन का दौरा।
14 अप्रैल- मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ग्राम उदय से भारत अभियान का प्रदेशव्यापी शुभारंभ किया,
16 अप्रैल- केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राजधानी रायपुर के नवीन विश्राम गृह के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या से निपटने के विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित किया,
18 अप्रैल- केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई, मुख्यमंत्री ने रायपुर में भारतीय खान ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय का उदघाटन किया,
22 अप्रैल- केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के नजदीक भनपुरी में केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और टेक्नालॉजी संस्थान (सिपेट) के नवनिर्मित भवन का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया,
25 अप्रैल- केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैकैया नायडू ने नई दिल्ली के भारत पर्यावास भवन में आयोजित आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) के 46 वें स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण को आवास निर्माण में नवाचार के प्रयोग पर उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया,
28 एवं 29 अप्रैल- लोक सुराज अभियान,
30 अप्रैल- मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा मेरिन ड्राईव में देश के सर्वाधिक ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण, बूढ़ातालाब में स्क्वैश कोर्ट का लोकार्पण,
माह मई 2016
4 मई- मुख्यमंत्री के समक्ष उनके निवास में आयोजित कार्यक्रम में सात कंपनियों द्वारा 236 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश के लिए एम.ओ.यू.,
7 मई- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता और केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ सरकार और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के बीच एम.ओ.यू., भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ में तिल्दा तहसील में 44 हजार मीटरिक टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के रसोई गैस (एल.पी.जी.) बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी,
14 मई- मुख्यमंत्री उज्जैन में आयोजित वैचारिक कुंभ के समापन समारोह में शामिल हुए,
27 मई- केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने रायपुर में आयोजित ‘दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण समारोह’ में लगभग साढ़े चार सौ निःशक्तजनों को ट्रायसायकल और सहायक उपकरण वितरित किए,
30 मई- मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय में लीनियर एक्सीलरेटर एवं स्ट्रीरियोटैक्टीक रेडियोथेरेपी मशीन का लोकार्पण किया,
माह जून 2016
18 जून- केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय रक्षा और योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राव इन्द्रजीत सिंह बिलासपुर जिले के ग्राम सकरी में आयोजित विकास पर्व और हितग्राही सम्मेलन में कार्यक्रम में शामिल हुए,
20 जून- केंद्रीय शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्री वेंकैया नायडू जिला मुख्यालय दुर्ग के सुराना कालेज मैदान में विकास पर्व में शामिल हुए,
21 जून- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में डब्ल्यू आर.एस.कॉलोनी स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक में सामूहिक योग प्रदर्शन शिविर का आयोजन,
25 जून- राजधानी रायपुर में सुगम्य भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारित मंत्री श्री थावरचंद गहलोत और केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर शामिल हुए, महिलाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर 181 और आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण, राजनांदगांव में दिव्यांगजनों के लिए क्षेत्रीय समेकित केन्द्र और नागरिकों के लिए ई-लाईब्रेरी का लोकार्पण,
26 जून- केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बस्तर में 146 मोबाईल टावरों और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सभी 340 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा का लोकार्पण किया,
माह जुलाई 2016
एक जुलाई- मुख्यमंत्री द्वारा नया रायपुर में ‘हमर छत्तीसगढ़’ योजना का शुभारंभ,
2 जुलाई- मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में देश की अपनी तरह की पहली पूर्ण समर्पित वाणिज्यिक अदालत का शुभारंभ किया, उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री मदन बी. लोकुर के साथ वाणिज्यिक न्यायालय के विशाल कार्यालय भवन का लोकार्पण और वाणिज्यिक विवाद समाधान केन्द्र का भी शुभारंभ किया,
4 जुलाई- मुख्यमंत्री ने रायपुर में दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय खान एवं खनिज संगोष्ठी का शुभारंभ किया, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने ‘प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया,
16 जुलाई- मुख्यमंत्री नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित अन्तर्राज्यीय परिषद की बैठक में शामिल हुए,
26 जुलाई- मुख्यमंत्री ने नया रायपुर के सेक्टर 19 में लगभग 60 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित ’पर्यावास भवन’ का लोकार्पण किया,
माह अगस्त 2016
4 अगस्त – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में नई दिल्ली के रेल भवन में रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच चार रेल परियोजनाओं के लिए साझा उद्यम समझौता किया गया। कार्यक्रम में रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और केन्द्रीय कोयला और ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे । छत्तीसगढ़ ने 884 किलोमीटर रेलवे लाईन के विकास के लिए रेलवे मंत्रालय के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाकर कार्य करने के लिए एक साझा समझौता किया गया । इसके तहत डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा-मुंगेली – कोटा- कटघोरा- बिलासपुर के 270 किलोमीटर लंबाई वाले रेल कॉरिडोर, रायपुर-बलोदाबाजार -झारसगुड़ा के 310 किलोमीटर लंबाई वाले रेल कॉरिडोर, अंबिकापुर- बरवाडीह के बीच 182 किलोमीटर रेल कॉरिडोर और सूरजपूर- परसा – ईस्ट-वेस्ट कारिडोर के 122 किलोमीटर लंबाई के रेल कॉरिडोर का निर्माण शामिल हैं।
7 अगस्त- केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आई.आई.टी. भिलाई का उदघाटन,
9 अगस्त- मुख्यमंत्री ने नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन परिसर में ‘आमचो बस्तर’ नवीन मुक्ताकाश प्रदर्शनी का लोकार्पण और आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा आदिवासी संग्रहालय का भूमिपूजन किया, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी कार्यक्रम में उपस्थित थे,
12 अगस्त- केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उपक्रम मंत्री श्री कलराज मिश्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग जिले में ग्राम रसमड़ा के पास इंडस्ट्रीयल पार्क बोरई में लगभग 120 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले टेक्नॉलॉजी सेंटर (टूल रूम) का भूमिपूजन और शिलान्यास किया,
13 अगस्त- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री धर्मेद्र प्रधान ने राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया,
14 अगस्त- कंेद्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग के बीआईटी कॉलेज सभागार में ’राज्य की आर्थिकी और सुधार: भविष्य की राह’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लिया,
माह सितम्बर 2016
9 सितम्बर- मुख्यमंत्री और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू की उपस्थिति में मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एम.ओ.यू. छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवा के लिए केन्द्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत किया गया,
10 सितम्बर- सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री टी.एस.ठाकुर ने राजधानी रायपुर के समीप सेजबहार स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आई.आई.एम.) के प्रेक्षागृह मंे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा ‘‘आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन‘‘ विषय पर आयोजित देश की पहली कार्यशाला को संबोधित किया, सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री टी.एस. ठाकुर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर में देश के प्रथम वाणिज्यिक न्यायालय (कमर्शियल कोर्ट) के लिए 6 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले भवन परिसर का भूमि पूजन किया,
12 सितम्बर – इंदिरा गंाधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का आठवां दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह थे,
17 सितम्बर – मुख्यमंत्री नई दिल्ली में महनदी जल उपयोग के संबंध में आयोजित बैठक में शामिल हुए, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के साथ बैठक, अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने की,
30 सितम्बर- मुख्यमंत्री नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत सम्मेलन में शामिल हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का शुभारंभ किया, छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग को शहरी विकास के लिए नगर निगम क्षेत्रों में संचालित अमृत मिशन में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए तेरह करोड़ रूपए का पुरस्कार मिला,
माह अक्टूबर 2016
7 अक्टूबर- मुख्यमंत्री का दंतेवाड़ा दौरा, विशाल जनसभा में 231 करोड़ से ज्यादा लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण , भूमिपूजन और शिलान्यास, मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में देश की अनोखी और अत्याधुनिक चिकित्सा रेलगाड़ी ’लाईफ लाईन एक्सप्रेस’ के निःशुल्क जांच और उपचार शिविर में आए मरीजों और उनकी सेवा में लगे डॉक्टरों से मुलाकात की,
15 अक्टूबर- मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय राजनांदगांव में जिले के विकास के लिए जनता को 500 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी,
22 अक्टूबर- मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव के पùश्री गोविन्द राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित हिन्दी फिल्म निर्देशक, निर्माता, अभिनेता और पटकथा लेखक स्वर्गीय श्री किशोर साहू के जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया,
माह नवंबर 2016
01 नवंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नया रायपुर में जंगल सफारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और एकात्म मार्ग का लोकार्पण किया, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव का किया शुभारंभ,
5 नवंबर- केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राज्योत्सव समापन समारोह में राज्य अलंकरण सम्मान से संस्थाओं और नागरिकों को सम्मानित किया। श्री राजनाथ सिंह ने ‘सीजी स्वान 2.0 परियोजना’ का लोकार्पण किया, 27 जिले के 148 विकासखण्ड मुख्यालय वीडियो कांॅन्फ्रेसिंग सुविधा से जुड़े,
11 नवंबर- मुख्यमंत्री कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला खनिज विकास निधि (डी.एम.एफ.) से कोरबा जिले के ग्राम स्याहीमुड़ी (विकासखण्ड-कटघोरा) में 20 एकड़ के रकबे में बनने वाले विशाल एजुकेशन हब (शैक्षणिक परिसर) का भूमिपूजन और शिलान्यास किया,
26 नवंबर- मुख्यमंत्री अमेरिका प्रवास के लिए रायपुर से नई दिल्ली रवाना, रात में वहां से अमेरिका रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 6 दिसंबर को राजधानी रायपुर लौटेंगे,
माह दिसंबर 2016
16 दिसंबर- मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर में आयोजित विद्युत नियामक आयोगों की कार्यशाला का शुभारंभ, सूरजपुर के दतिमा ग्राम में स्काउट्स एवं गाईडस जंबूरी की समापन समारोह में शामिल हुए,
25 दिसंबर- मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया,
26 दिसंबर- मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले के मानपुर विकासखण्ड के ग्राम औंधी में 28.31 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया,
30 दिसंबर- मुख्यमंत्री द्वारा नया रायपुर स्थित जंगल सफारी में नौका विहार सुविधा का लोकार्पण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *