विश्व वार्ता

शेखावाटी मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड के लिए कर सकते है आवेदन

सीकर। शेखावाटी में पहली बार उदय सेवा संस्थान की और से होने वाले फर्स्ट शेखावाटी मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड के लिए सीकर ,  झुंझुनू, चुरू की प्रतिभाएं आवेदन 31 जनवरी तक कर सकते हो। कार्यक्रम में सयोंजक रहीस खान ने बताया शेखावाटी की प्रतिभाओ को एक मंच पर लाकर उनकी हौसला अफजाई की जायेगी। ताकि वह लोग समाज के लिए प्रेरणादायक बने। आवेदन सीधे दीन मोहम्मद रोड स्थित उदय सेवा संस्थान ऑफिस में भी भेज सकते है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगुजर ने  बताया समाज की शान बढाने वाले लोगों को जनता से रुबरु करवाएंगे। साथ ही समाज में हिन्दू मुस्लिम, मानवता की सेवा करने वाले लोगो भी सम्मान किया जायेगा।

बडगुजर ने बताया कि 2017 मे आईएएस , आरएएस, आई पी एस , एमबीबीएस में सफल अभ्यर्थियों,85% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों, मदरसों मे हिफ़्ज़ करने वाले छात्र ,  मुफ्त तालीम व इलाज देने वाले इदारो,कौम व मुल्क की खिदमत अंजाम दे रही तंजीमों व व्यक्तियो़,दीन के ताल्लुक से कामयाबी हासिल करने वाले व्यक्ति, राजकीय सेवा मे चयनित, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सम्मानित व्यक्ति/राजकीय कर्मचारी,राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर खेलों के प्रतिभागी,छात्रसंघ चुनाव मे विजयी प्रत्याशी, अनुभवी पत्रकारों का भी सम्मान किया जायेगा।

See also  भारत–अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है घोषित, अंतिम चरण में बातचीत