शीर्षक के अनुसार झांकियों की तैयारियों करना सुनिश्चित करें

सीकर 18 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारियों के संबंध में बैठक गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुखवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में उनके चैम्बर में आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि निर्धारित शीर्षक के अनुसार अभी से तैयारियों करना सुनिश्चित करें, अंतिम रिहार्सल 24 जनवरी को जिला स्टेडियम में होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक झांकियों की तैयारियों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर भली- भांती सुसज्जित करें। झांकियों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। जिला परिवहन अधिकारी झांकियों के लिए खुल्ली बोडी के ट्रक उपलब्ध करवायेंगे।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन करेंगे उन विद्यालयों का रिहर्सल 24 जनवरी को ही जिला स्टेडियम होगा।

बैठक में प्रधानाचार्या विनीता शर्मा, उर्मिला शर्मा, कृषि से रामनिवास ढ़ाका, डीटीओ मगनाराम, एसई पीएचईडी शिवदयाल मीणा, सहा. निदेशक सांख्यिकी नरेन्द्र भास्कर, कौशल विकास के महेश कुमार, सीडीपीओ सुमन पारीक सहित रमसा, शिक्षा, जिला परिषद, मंजुल कुमार, चिकित्सा, उद्घोषक नूर मुहम्मद पठान आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *