छत्तीसगढ

डॉ. रमन सिंह ने किया गोंचा गुड़ी का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर स्थित भगवान श्री जगन्नाथ जी के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

डॉ. सिंह श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित नेत्रोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान के 13 स्वरुपों के दर्शन किए। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर गोंचा गुड़ी का शुभांरभ किया और रथयात्रा के सम्मान में तुपकी चलाई।

इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, सांसद श्री दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी उपस्थित थे।

पंचायत बस्तर की अध्यक्ष श्रीमती जबिता मंडावी, जगदलपुर नगर निगम के सभापति श्री शेषनारायण तिवारी, कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन, 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री हेमंत पाण्डे, गोंचा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाणीग्राही सहित आरण्यक ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

See also  बलौदाबाजार में रिवर फ्लोटिंग राफ्ट राइड का आगाज़: धमनी क्षेत्र बनेगा नया पर्यटन आकर्षण