\

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार शहीद जवानों को सलामी श्रद्धांजलि

रायपुर, 28 अक्टूबर 2018/ बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में शनिवार को आई.ई.डी. ब्लास्ट में  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार शहीद जवानों को आज प्रातः 7 बजे माना स्थित चौथी वाहिनी परिसर में सलामी दी गई

सलामी श्रद्धांजलि देते हुए अधिकारी

सलामी देने वालों में अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, विशेष पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एम. अवस्थी, महानिदेशक श्री संजय पिल्ले, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी थे।

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर सलामी श्रद्धांजलि के उपरांत उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।