futuredखबर राज्यों से

अरकु वैली में नक्सलियों ने टीडीपी के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या की

आंध्र प्रदेश की अराकु घाटी मे तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के दो नेताओं की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अराकू के विधायक किदारी सर्वेस्वरा राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा को डुंब्रीगुडा मंडल में गोली मार दी गई। हमले में राव के पर्सनल असिस्टेंट की भी मौत हो गई। तीनों की मौके पर ही जान चली गई।
माना जा रहा है कि 60 से अधिक नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इसी तरह की भयानक एवं बड़ी घटना को छत्तीसगढ़ की झीरम घाटी में भी नक्सलियों ने अंजाम दिया था। इसके बाद नक्सलियों द्वारा नेताओं पर हमले की यह दूसरी घटना है। इस घटना से आंध्रप्रदेश में नक्सलियों की मजबूती दिखाई दे रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अराकू के विधायक श्री किदारी सर्वेस्वरा राव और पूर्व विधायक श्री सिवेरी सोमा सहित एक अन्य नागरिक की हत्या की घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है। डॉ. सिंह ने इस नक्सल हमले की तीव्र निंदा की है और गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. रमन सिंह ने इस घटना को नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत बताया है।

See also  कविंदर गुप्ता लद्दाख के नए उपराज्यपाल नियुक्त, बी.डी. मिश्रा की ली जगह