बिलासपुर को मिला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और नया रायपुर में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ

रायपुर, 15 जुलाई 2014/ केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए दो महत्वपूर्ण संस्थान राज्य में प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देश के 12 सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों में से एक संस्थान बिलासपुर के सिम्स के तहत प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 150 करोड़ व्यय करके इसका सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में उन्नयन किया जायेगा। इसी प्रकार नया रायपुर में एम्स के तहत स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ प्रारंभ किया जायेगा। यह निर्णय आज नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।

987
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अगले माह छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री का आग्रह स्वीकारते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में एम्स के गतिविधियांे और राज्य सरकार की सफल स्वास्थ्य योजनाओं पर आधारित एक प्रस्तुतिकरण भी देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के एक विकासखंड में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र भी प्रारंभ किया जायेगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजाति और जाति क्षेत्रों में व्याप्त बीमारियों की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में एक रूरल रिसर्च संेटल खोले जाने की आवश्यकता है। इससे छत्तीसगढ़ सहित झारखंड, उड़ीसा और महाराष्ट्र के आदिवासी इलाकों के रहवासियों लिए उचित इलाज की प्रविधि खोजने में मदद मिलेगी।
बैठक में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फुलवारी योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, सिकलसेल को लेकर राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यो का विशेष तौर पर उल्लेख किया। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, आवासीय आयुक्त श्रीमती बी.वी. उमादेवी और विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री विक्रम सिसोदिया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *