नये थोक बाजार में मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को सौंपी दुकानों की चाबी

रायपुर, 28 सितंबर 2014/  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि किसी भी देश अथवा राज्य में जब व्यापार-व्यवसाय की तरक्की होती है तो सरकार के खजाने में भी राजस्व बढ़ता है। इससे शासन को जनता की बेहतरी और राज्य तथा देश के विकास के लिए संसाधन जुटाने में मदद मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के विकास में यहां के उद्योग-व्यापार जगत से जुड़े लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

2062_B

डॉ. रमन सिंह आज दोपहर राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम डुमरतराई में रायपुर शहर के थोक व्यापारियों के लिए 6.06 हेक्टेयर में निर्मित थोक बाजार का लोकार्पण करने के बाद व्यापारियों तथा नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। यह थोक बाजार स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर बनवाया गया है। राज्य सरकार के उपक्रम छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल और रायपुर नगर निगम ने संयुक्त रूप से लगभग 29 करोड रूपये की लागत से इसका निर्माण किया है। प्रथम चरण में इसमें 185 दुकानों बनायी गयी है। इनमें से 177 दुकानों की रजिस्ट्री हो गई है। इस थोक बाजार में बर्तन व्यापारी संघ, गोल बाजार व्यापारी संघ सहित शहर के सात व्यापारी संघो के सदस्यों को दुकानें आवंटित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण समारोह में प्रतीक स्वरूप कुछ व्यापारियों को दुकानों की चाबी सौंपकर उन्हें तथा समस्त व्यापारियों को बधाई दी। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर रायपुर शहर के पचपेढ़ी नाका से ग्राम डुमरतराई तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 90 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि डुमरतराई थोक बाजार का लोकार्पण एक ऐसे पावन अवसर पर हो रहा है, जब शारदीय नवरात्रि चल रही है और हम सब मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि थोक बाजार के बन जाने पर अब व्यापारी यहां निश्चिन्त होकर अपना व्यापार कर सकेंगे और मुख्य शहर के भीतर यातायात का दबाव भी कम होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां पर शहर के थोक व्यापारी खुशी से और खुले दिल से आकर अपना व्यापार शुरू करेंगे। यह नया थोक बाजार छत्तीसगढ़ के व्यापार-व्यवसाय का प्रमुख केन्द्र बनेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि खुले मन से और उत्साह के साथ किया जाने वाले हर कार्य में सफलता जरूर मिलती है। व्यापारी की पहचान और प्रतिष्ठा उसके कार्यों से होती है। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि इस थोक बाजार में उनके लिए बैंक, एटीएम बूथ, पुलिस चौकी, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र सहित हर प्रकार की जरूरी सुविधा जल्द विकसित की जाएंगी। हमने इस थोक बाजार की कार्ययोजना में इन बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा है। किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सब की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने वहां वृक्षारोपण भी किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए थोक बाजार को शहर से बाहर ले जाने की जरूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी।

2062_A

 राज्य सरकार ने व्यापारियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इस नये थोक बाजार का निर्माण किया है। श्री बैस ने जिन व्यापारियों को यहां दुकानें आवंटित हो चुकी हैं उनसे आग्रह किया कि वे आगामी दीपावली के अवसर पर नई दुकान में लक्ष्मी पूजा कर अपने कारोबार का शुभारंभ करें। श्री बैस ने उन्हें कारोबार की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। लोक निर्माण तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर के थोक व्यापार को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने की दृष्टि यह नया बाजार बनाया गया है। श्री मूणत ने कहा कि गृह निर्माण मंडल और नगर निगम ने सिर्फ साढ़े तीन साल के भीतर इस बाजार को विकसित कर खड़ा कर दिया है। इन एजेंसियों के सभी अधिकारी और कर्मचारी तथा निर्माण कार्य में लगे श्रमिक बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं। शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने में इससे मदद मिलेगी। कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर पहले एक छोटा शहर था। छत्तीसगढ़ राय निर्माण और राजधानी बनने के बाद अब यह महानगर का रूप ले रहा है। शहर के भीतर वाहनों की संख्या बढ़ी है। इससे यातायात की समस्या भी बढ़ रही है। व्यापारियों की गाड़ियों में माल लोडिंग-अनलोडिंग में भी दिक्कत होती है। इन बातों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में डुमरतराई में थोक बाजार की निर्माण की योजना बनाई गई। नवरात्रि में हम सब शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं। यह बाजार शक्ति के प्रतीक लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर बनाया गया है। श्री बृजमोहन अ्र्रग्रवाल ने उम्मीद जताई कि यह नव-निर्मित बाजार शहर के थोक व्यापारियों के साथ प्रदेश के विकास के लिए भी शक्ति का केन्द्र बनेगा।
नगर निगम रायपुर की महापौर डॉ. (श्रीमती) किरणमयी नायक, रायपुर शहर विधायक श्रीचंद सुंदरानी और ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने भी डुमरतराई थोक बाजार के लोकार्पण को राजधानी रायपुर के विकास और शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की दृष्टि से एक अच्छी शुरूआत बताया। विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने थोक बाजार के लोकार्पण को छत्तीसगढ़ क़ी विकासयात्रा में मील का पत्थर निरूपित करते हुए आज के दिन को रायपुर शहर तथा छत्तीसगढ़ के व्यापार जगत के लिए भी ऐतिहासिक बताया। डुमरतराई थोक बाजार व्यवस्थापन समिति के संयोजक श्री जैन जितेन्द्र बरलोटा ने भी समारोह को सम्बोधित किया। नगर निगम रायपुर के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव, रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक श्री नन्दकुमार साहू, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी भी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत भाषण गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री संजय शुक्ला ने दिया। आभार प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त श्री अवनीश शरण ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *