एकलव्य आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की शानदार सफ़लता

रायपुर/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2013-14 में आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता मिली है। एकलव्य विद्यालयों में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षाफल 98.93 प्रतिशत तथा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का परीक्षाफल 97.21 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में परीक्षा में शामिल कुल 371 छात्र-छात्राओं में से 191 प्रथम श्रेणी में 117 द्वितीय श्रेणी में और 61 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं की परीक्षा में शामिल कुल 174 विद्यार्थियों में से 38 प्रथम श्रेणी मेंए 115 द्वितीय श्रेणी में और 21 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने एकलव्य विद्यालयों के सफल विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उल्लेखनीय है कि आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में आठ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जो जशपुर कबीरधाम, सूरजपुर, बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, रायगढ़ और सरगुजा जिलों में स्थित हैं। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कक्षा बारहवीं की परीक्षा में एकलव्य कन्या आवासीय विद्यालय सन्ना जिला जशपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम और एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसाद नगर जिला सूरजपुर का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। इसी प्रकार कक्षा दसवीं की परीक्षा में सन्ना जिला जशपुर तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम अंतागढ़ जिला कांकेर कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा और मैनपाट जिला सरगुजा में स्थित एकलव्य विद्यालयों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। ज्ञातव्य है कि आदिम जाति एवं अनुसूूचित जाति विकास विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में बच्चों के आवास तथा भोजन की उत्तम व्यवस्था की जाती है। इसके साथ ही इन विद्यालयों में अध्ययपन के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *