आईटीबीपी के महानिरीक्षक ने किया छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा

रायपुर 23 जून 2018/ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिरीक्षक श्री नवीन अरोरा ने आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले का सघन दौरा किया ।

उन्होंने जिले के औंधी और खड़गांव स्थित आईटीबीपी के शिविरों में अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की। श्री अरोरा ने उनके साथ नाश्ता किया और उनका हाल-चाल भी जाना।

उन्होंने औंधी में आयोजित सैनिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जवानों का हौसला बढ़ाया। श्री अरोरा ने राजनांदगांव स्थित आईटीबीपी मुख्यालय का भी दौरा किया।

श्री अरोरा का यह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास था। उल्लेखनीय है कि श्री अरोरा भारतीय पुलिस सेवा के 1997 बैच के अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश कैडर में कार्यरत हैं। वे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के निवासी हैं।

श्री अरोरा इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नई दिल्ली मुख्यालय में प्रशिक्षण एवं कार्य विभाग का दायित्व संभाल रहे हैं।