ब्लॉगर के निधन पर मुख्यमंत्री शोक प्रकट किया एवं श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लेखक और ब्लॉगर श्री जी.के. अवधिया के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा मुख्यमंत्री उनके शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पोर्टल के शुभारंभ पर 17 सितम्बर 2010 को मुख्यमंत्री निवास में गोपाल कृष्ण अवधिया

डॉ. सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री अवधिया ने इंटरनेट पर अपने नियमित ब्लॉग ‘धान के देश में’ और ‘ज्ञान सागर’ के जरिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के सामाजिक-सांस्कृतिक विषयों पर नियमित रूप से लेखन करते हुए हिन्दी भाषा और साहित्य को अपनी मूल्यवान सेवाएं दी।

हिन्दी के इंटरनेट उपयोगकर्ता उनके ब्लॉग “धान के देश में” से परिचित हैं। स्टेट बैंक से सेवानिवृत्ति लेने के बाद उन्होंने लगातार इंटरनेट पर काम किया, अपने ब्लॉग एवं वेब साइट से हिन्दी को समृद्ध करने का महती कार्य किया। उनकी वेब साइट हिन्दी संसार जो बाद में ज्ञान सागर सामान्य ज्ञान क्विज बन गई थी, प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए उपयोगी थी।

उनका अपने बारे में कहना था कि “मैं एक संवेदनशील, सादे विचार वाला, सरल, सेवानिवृत व्यक्ति हूँ। मुझे अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व है। आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है।”

ज्ञात हो कि ब्लॉगर श्री गोपाल कृष्ण अवधिया का निधन चार माह की लम्बी के बीमारी के बाद रायपुर में उनकी बहन के घर पर 7 मई 2018 को हुआ।  उनका क्रिया कर्म विधिवत उनके परिवार द्वारा किया गया तथा मुखाग्नि उनके छोटे भाई शशिकांत ने दी। दिनांक 16 मई को उनका दसगात्र तथा 19 मई को गंगा पूजा उनके भाई शशिकांत के निवास स्थान प्रोफ़ेसर कॉलोनी रायपुर में रखा गया है।