कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चयनित लघु फ़िल्म स्पिलिटिंग शोल्डर्स के कलाकार मुख्यमंत्री से मिले

फ्रांस में 8 मई से 18 मई तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय कान फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की शार्ट फिल्म स्पिलटिंग शोल्डर्स को शॉर्ट फिल्म कार्नर केटेगरी में स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर रूपेश कुमार एवं अन्य कलाकार छत्तीसगढ़ से हैं ।


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ी भाषा में निर्मित 15 मिनट की लघु फिल्म ‘स्पिलिटिंग शोल्डर्स’ का चयन यूरोपीय देश फ्रांस के प्रतिष्ठित कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के लिए होने पर फिल्म के लेखक, निदेशक, निर्माता और कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

भिलाई शहर के निवासी इस फिल्म के लेखक, निदेशक और निर्माता श्री रूपेश कुमार प्रसाद और फ़ोटोग्राफ़ी निर्देशक अविनाश बावनकर ने मुख्यमंत्री डॉ. सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर उन्हें अपनी इस सफलता की जानकारी दी।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस माह की 08 से 18 तक आयोजित कॉन्स फिल्म महोत्सव के दौरान इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर फ़ोटोग्राफ़ी निर्देशक श्री अविनाश बावनकर सहित अनेक कलाकार उपस्थित थे।

इस फ़िल्म का निर्माण भी छत्तीसगढ़ में ही हुआ है तथा इस फ़िल्म में अजय निर्मलकर, बलदेव संधु, डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर, राजीव बुनकर, शैलेन्द्र देवांगन आदि कलाकार हैं, फ़िल्मांकन अविनाश बावनकर एवं निर्देशन रुपेश कुमार ने किया है।

छत्तीसगढ़ी भाषा में निर्मित यह फ़िल्म आदिवासी पृष्ठभूमि पर आधारित है तथा इस फ़िल्म में युवाओं, समाज तथा मुख्य धारा से अलग चलने वालों के लिए कटाक्ष है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों को शुभकामनाओं साथ ही अपने वेतन की राशि से 1 लाख रुपए का चेक उन्हें उत्साहवर्धन के लिए दिया था।