विदेशों से काले धन की वापसी एवं भ्रष्ट्राचार उन्मुलन की मांग

अभनपुर। भारत स्वाभिमान न्यास के कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में सभा का आयोजन कर विदेशों से काले धन की वापसी एवं भ्रष्ट्राचार उन्मुलन की मांग की। कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्यकार एवं ब्लॉगर ललित शर्मा ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने उद्गार प्रगट किए। कार्यक्रम का संचालन मनोहर निषाद ने किया।

रैली में ज्ञापन देने जाते हुए

वरिष्ठ नागरिक गजानंद क्षीरसागर ने भ्रष्टाचार को समस्त समस्याओं की जड़ बताया। युवा नेत्री संगीता शर्मा ने बाबा रामदेव ने सार्थक मुहीम छेड़ी है जिससे सत्तासीन कांग्रेस बौखला कर अरण्य रुदन कर रही है, वह दिन अवश्य आएगा जब देश की जनता जागेगी और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएगी, ललित शर्मा ने विदेशी बैंको से धन वापस नहीं लाने में मनमोहनी इच्छाशक्ति की कमी बताया। उन्होने कहा कि जिस तरह अमेरिका ने अपनी संसद में प्रस्ताव पास कर विदेशी धन की वापसी के रास्ते खोल दिए, उसी तरह भारत सरकार को भी विदेशी बैंकों के खिलाफ़ दंडनीय कार्यवाही करनी चाहिए। भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए देश के मतदाताओं को जागना जरुरी है, जिससे वे मत का महत्व जान कर ईमानदार प्रतिनिधि संवैधानिक सभाओं में भेजें। राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को वेतन दिया जाना चाहिए, जिससे भ्रष्टाचरण करने पर रोक लगेगी।

तहसीलदार को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

इसके पश्चात रैली ने झंडियों एवं बैनर के साथ नगर का भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय की तरफ़ प्रस्थान किया, जिसमें महि्लाओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तहसील कार्यालय में पहुंच कर 3000 हस्ताक्षरों से युक्त राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन 3 बजे तहसीलदार देवांगन को सौंपा गया। इस कार्यक्रम में मनोहर लाल निषाद, सरजु प्रसाद सिन्हा, गजानन क्षीरसागर, नवीन शर्मा, मोहन लाल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, नवरतन सालावत, गोपाल गांधी, सुनील राठी, खेमुराम सिन्हा, कोमल प्रसाद साहू, सीताराम साहू, लोकनाथ सिन्हा, एवं 500 के लगभग कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *