राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगीे अनेक प्रतियोगिताएं : विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे

सीकर 18 जनवरी। आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के संबंध मे बैठक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम.) सीकर जूही भार्गव की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2018 को समारोह पूर्वक मनाये जाने के संबध में निर्वाचन विभाग के आदेश,कार्यक्रम के संबध मे विस्तृत रूप से अधिकारियों से चर्चा की गई। उन्होंने पूर्व में दिये निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम करने का दायित्व संबधित को सौंपा। प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मिलेगा पुरस्कार।

          23 जनवरी को मतदाता जागरूकता रैली आयोजन होगा, जिसका दायित्व प्राचार्य श्री कल्याण स्कूल सीकर को सौंपा गया। जिसमें अधिकारीगण, एनएसएस, एनसीसी कैडेटस व स्काउट के रोवर्स व रैजर्स के माध्यम से श्री कल्याण स्कूल सीकर के खेल मैदान से प्रातः 10.00 बजे से रैली निकालेंगे। रैली श्री कल्याण स्कूल सीकर के खेल मैदान से प्रारंभ होकर श्रमदान मार्ग होते हुए तापड़िया बगीची कल्याण सर्किल से डाक बंगला होते हुए श्री कल्याण स्कूल पर समापन होगा। 20 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज में प्रातः 11.30 से 12.30 बजे तक होगी जिसका दायित्व श्रीमती उर्मिला शर्मा प्राचार्य राबाउमावि.बजाज रोड व डा.रेखा शेखावत प्राचार्य, एक्सीलेेंस गल्र्स कॉलेज सीकर को सौंपा गया, जिसमें सभी विधालयों, महाविधालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार मतदाता प्रदर्शनी प्रदर्शनी 19 व 20 जनवरी को सूचना केन्द्र में रखी गयी है जिसका उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) द्वारा  प्रातः10 बजे किया जायेगा। प्रदर्शनी की जिम्मेदारी सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी तथा श्रीनिवास जाखड, सहायक लेखाधिकारी कोषालय को संयुक्त रूप से करेंगे। वाद-विवाद प्रतियोगिता का दायित्व प्राचार्य विश्वभारती पीजी महाविधालय को सौंपा गया। यह कार्यक्रम विश्वभारती कॉलेज मे अपरान्ह 1.00 बजे से समाप्ति तक 23 को आयोजित होगा। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ’’मतदान की अनिवार्यता लोकतंत्रको सशक्त बनाती है’’ रखा गया है।  इसमें भी सभी विधालयों,महाविधालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे ।

          बैठक में निबन्ध प्रतियोगिता का दायित्व प्रधानाचार्य एक्सीलेंस गल्र्स महाविधालय को सौंपा गया 20 जनवरी को दोपहर 1से1.30 बजे आयोजित किया जायेगा। इसमें भी सभी विधालयों, महाविधालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। जिसका विषय मतदान तक सुलभ पहुंच, चुनौतियां एवं समाधान रहेगा। रैली मे श्री बसन्त लाटा प्रभारी स्काउट सहयोग करेंगे। तहसीलदार सीकर समन्वय कर रैली कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित करवायेंगे। स्लोगन बनाओ प्रतियोगिता का दायित्व प्राचार्य एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज को सौंपा है। 20 जनवरी को दोपहर 2 से 3 बजे रखा गया है। स्लोगन प्रतियोगिता की थीम मतदान तक सुलभ पहुंच रहेगी। प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व राकेश कुमार लाटा जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी को दिया गया। सीकर विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे प्रातः एसके स्कूल के मारू हॉल मे एवं इसी दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 1.00 बजे से राधाकृष्ण मारू बालिका उ.मा.विधालय मे आयोजित होगा जिसमें सभी विधालयों, महाविधालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। मतदान केन्द्रों पर संगोष्ठी समस्त बीएलओ 24 जनवरी को आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, साथिन के साथ कार्यशाला एवं महिला मतदाताओं की संख्या बढाने के संबध मे संबध मे संगोष्ठी का आयोजन करेंगे।

          निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को उत्साह पूर्वक आयोजित किया जायेगा। बैठक में तहसीलदार जगदेव कुमार शर्मा, सहा.लेखाधिकारी ाा श्रीनिवास जाखड, प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शर्मा, डा.रेखा शेखावत, श्रीमती इंदिरा चौधरी, श्रीमती उर्मिला शर्मा, रवि सिखवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *