राजधानी में ’संवरते शहर-संवरता छत्तीसगढ़’ फोटो प्रदर्शनी

 रायपुर, 18 अगस्त 2014/ राज्य सरकार के जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा राजधानी रायपुर के टाऊन हॉल में आयोजित सप्ताह व्यापी फोटो प्रदर्शनी में आज चौथे दिन भी बड़ी संख्या में युवाओं तथा स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों का तांता लगा रहा। युवाओं और छात्र-छात्राओं की लगातार बढ़ती चहल-पहल के कारण प्रदर्शनी की रौनक भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियों में शहरी विकास की तस्वीरों को लेकर काफी दिलचस्पी देखी गई। प्रदर्शनी में हर दिन आम नागरिकों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

dpr
रायपुर शहर और आसपास के इलाकों के नागरिकों ने भी काफी संख्या में आकर शहरी विकास पर केन्द्रित इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि ’संवरते शहर-संवरता छत्तीसगढ़’ विषय पर आधारित यह प्रदर्शनी 21 अगस्त तक चलेगी और प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से रात्रि आठ बजे तक खुली रहेगी। इसमें प्रवेश निःशुल्क है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की शहरी विकास योजनाओं और उपलब्धियों को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से दिखाया गया है। इसमें राजधानी की नया रायपुर विकास परियोजना और कमल विहार परियोजना सहित शहरी क्षेत्रों में आम जनता की बेहतरी के लिए विगत एक दशक में हुए कार्यों की मनोरम झांकी दिखाई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था।
हर दिन रायपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों के  अलावा राजधानी के बाहर राज्य के दूरदराज जिलों के लोग भी प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं। जशपुर जिले के विकासखण्ड दुलदुला से आए श्री सी.एल. टेम्भरे ने प्रदर्शनी को देखकर कल अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इसमें शहरों के विकास को गति देने का उल्लेख किया गया है। गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखण्ड के ग्राम सीनापाली निवासी श्री दुर्योधन मांझी ने भी आज यहां प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी प्रशंसा की। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं, जो सराहनीय है। रायपुर के श्री गिरीश वोरा ने प्रदर्शनी को ज्ञानवर्धक बताया, वहीं स्थानीय विशाल नगर निवासी श्री अमर ने अपनी टिप्पणी में कहा कि प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे विभिन्न योजनाओं की व्यापक स्तर पर नई जानकारियां हासिल हुई, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण योजना को भी काबिल-ए-तारीफ बताया।
श्री रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी, नया रायपुर के श्री गिरधर साहू सहित अनेक विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा – सरकार की योजनाएं बहुत अच्छी हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी के खनिज नगर निवासी श्री एस. के. पाठक और श्री बी.एस. वर्मा तथा गुढ़ियारी के श्री वीरेन्द्र कुमार ने भी प्रदर्शनी को देखकर इसकी विषय-वस्तु की प्रशंसा की। प्रदेश के शहरी विकास पर आधारित इस प्रदर्शनी को आज रायपुर के मोवा निवासी श्री संजय कुमार, सांई नगर निवासी श्री आर.एन. सिंह, महोबा बाजार निवासी श्री अभिषेक मदारिया, स्थानीय मठपुरैना निवासी सुश्री लक्ष्मी निशा, विकासखण्ड आरंग के ग्राम गुल्लू निवासी श्री रामप्रिय धीवर, गरियाबंद जिले के छुरा निवासी श्री राजेश कुमार दीवान सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने आकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *