कृषि महाविद्यालय रायपुर में सात दिवसीय योगाफेस्ट-2018 का आयोजन

रायपुर/अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सात दिवसीय, राज्य स्तरीय, योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर-योगाफेस्ट-2018 का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में कल 15 जून से किया जा रहा है।
यह शिविर कृषि महाविद्यालय प्रांगण में 21 जून 2018 तक चलेगा। कृषि महाविद्यालय रायपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ 15 जून 2018 को शाम पांच बजे कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय करेंगे।
छत्तीसगढ़ शासन में अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सुनील कुजूर, छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग में सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के कुलपति डॉ. मुकेश कुमार वर्मा एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. एस.के. पाटील विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर-योगाफेस्ट-2018 में छत्तीसगढ़ के आठ विश्वविद्यालयों -इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, पं. रविशंकर शुक्ल, विश्वविद्यालय, रायपुर, दुर्ग विश्वविद्यालय, बिलासपुर विश्वविद्यालय, बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर, सरगुजा विश्वविद्यालय, अम्बिकापुर, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई एवं गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहित 450 शिविरार्थी सम्मिलित होंगे।
योगाफेस्ट-2018 में शिविरार्थियों को प्रातः योगाभ्यास के बाद ध्यान, श्री रामचन्द्र मिशन द्वारा कराया जाएगा। तकनीकी सत्र् के अन्तर्गत मशरूम, कम्पोस्टिंग, नेक्टर निर्माण, हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा शिविरार्थियों को डॉ. आर.एच. रिछारिया अनुसंधान प्रयोगशाला, कृषि संग्रहालय, सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र, जैव प्रौद्योगिकी, जैव नियंत्रण, संरक्षित कृषि प्रयोगशालाओं, जैव विविधता पार्क एवं चावल अनुसंधान प्रयोगशाला आदि का भ्रमण भी कराया जायेगा।
शिविरार्थियों को 5 समूहों में बांट कर मशरूम उत्पादक तकनीक, पैरा एवं किचन वेस्ट से कम्पोस्टिंग, बेकार पुराने पेपर से हैण्ड मेड पेपर, सजावटी वस्तुएं बनाने एवं मोटी पॉलिथिन बैग का पौधे लगाने में उपयोग, फलों के रस से पेय (नेक्टर) बनाने आदि का तकनीक प्रशिक्षण दिया जाएगा। योगाफेस्ट-2018 के दौरान चिंतन एवं बौद्धिक सत्र, स्वदेशी खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अयोजित किए जाएंगे। योगाफेस्ट का समापन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होगा।