युवा कैरियर निर्माण योजना

आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए युवा कैरियर निर्माण योजनान्तर्गत अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु 50 सीटों के लिए काउंसलिंग 20 वं 21 जून को होगी। काउंसलिंग प्रातः 10 बजे से प्रयास बालक आवासीय विद्यालय पहाड़ी चौक (एफ.सी.आई-गोदाम के पास) गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित होगी। 20 जून को अनुसूचित जनजाति के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल होंगे। 21 जून को अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष व महिला अभ्यर्थी शामिल होंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 31 मई को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गयी थी। प्राक्चयन परीक्षा में मेरिट के आधार पर 1ः2 के अनुपात में अभ्यर्थियों का काउंसलिंग हेतु बुलाया गया है। मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। कुल 50 सीटों में से अनुसूचित जाति के पुरूष हेतु 17 सीट, महिला हेतु 8 सीट तथा अनुसूचित जाति के पुरूष हेतु 10 महिला हेतु पांच सीट निर्धारित है, वहीं अन्य पिछड़े वर्ग की पुरूष अभ्यर्थी हेतु सात सीट व महिला हेतु तीन सीट निर्धारित है।
काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र एवं समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा स्नातकोत्तर आदि के मूल दस्तावेजों तथा पहचार पत्र (मतदाता परिचय पत्र या आधार कार्ड) को लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त समस्त प्रमाण पत्रों एवं शैक्षणिक अभिलेखों की छायाप्रति एक सेट में एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
अधिकारियों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के लिए देश की राजधानी में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा तथा अखिल भारतीय स्तर की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत द्वारका नई दिल्ली में विभाग द्वारा ट्रायबल यूथ हॉस्टल संचालित किया जा रहा है। यह संस्था पूर्णतः आवासीय है।