मछली पालन विभाग में 22 मत्स्य निरीक्षकों की नियुक्ति और पदस्थापना

रायपुर, 07 अगस्त 2018/राज्य शासन ने मछलीपालन विभाग में 22 मत्स्य निरीक्षकों की नियुक्ति करते हुए उनकी पदस्थापनाओं का भी आदेश जारी कर दिया है।
संचालनालय मछलीपालन विभाग द्वारा यहां इंद्रावती भवन से जारी आदेश के अनुसार इनकी नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा पर की गई है। उन्हें विभिन्न जिलों के मछलीपालन विभाग के सहायक संचालक कार्यालयों में पदस्थ किया गया है।
संचालनालय मछलीपालन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार मत्स्य निरीक्षक के पद पर चयनित श्री कमलेश कुमार यादव को कार्यालय सहायक संचालक मछलीपालन बालोद, श्री निलेश कुमार चन्द्रवंशी को कोरिया, श्री भूपेन्द्र चौरिया को मुंगेली, श्री संजय कुमार चन्द्रवंशी को बीजापुर, श्री सुन्दरलाल वर्मा को कबीरधाम, श्री सुनील कुमार साहू को बेमेतरा,
श्री अनिल कुमार ईजारदार को कार्यालय उप संचालक मछलीपालन अम्बिकापुर, श्री प्रशांत चन्द्रवंशी को कबीरधाम, कुमारी प्रियंका साहू को बेमेतरा, कुमारी श्वेता मेश्राम बालोद, श्री थानसिंह सिन्हा को दंतेवाड़ा, श्री राज सुमेरा ईजारदार को महासमुंद तथा कुमारी दिलेश्वरी रात्रे को जांजगीर-चांपा में पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार कुमारी वीणा को कार्यालय सहायक संचालक मछलीपालन रायगढ़, श्री अभिनीत कुमार सिंह को बलौदाबाजार, कुमारी मनीषा को गरियाबंद, श्री विजय कुमार को जांजगीर-चांपा, श्री राजन कुजूर को जांजगीर-चांपा, श्री रोहित कुमार पैकरा को बलरामपुर, श्री कमल किशोर सिंह तवंर को कोरबा, श्री संजीव कुमार सिंह को जांजगीर-चांपा तथा कुमारी वर्तिका ठाकुर को राजनांदगांव में पदस्थ किया गया है।