बिलासा महोत्सव बिलासपुर : श्री द्वारिका प्रसाद अग्रवाल एवं श्री संजीव तिवारी सहित अन्य होंगे सम्मानित।

अट्ठाईसवाँ त्रिदिवसीय बिलासा महोत्सव 9 फरवरी 2018 से संध्या 7 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में प्रारंभ होगा। बिलासा कला मंच द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित बिलासा महोत्सव में 9 फरवरी को हमर पारा तुंहर पारा के प्रसिद्ध गायक श्री सुनील मानिकपुरी(कोरिया), श्री चंदन यादव एवम साथी कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत,नृत्य, संगीत, बालमुकुंद पटेल द्वारा भरथरी गायन बालचन्द साहू द्वारा गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति के साथ विश्वनाथ राव एवम साथी कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।


बिलासा महोत्सव का शुभारंभ डॉ विनय कुमार पाठक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के मुख्य आतिथ्य में,डॉ संतोष चौबे कुलाधिपति सी वी रमन विश्वविद्यालय के अतिविशिष्ट आतिथ्य, श्री राहुल कुमार सिंह उपसंचालक संस्कृति विभाग की अध्यक्षता एवं डॉ आर एन दुबे कुलपति सी वी रमन विश्वविद्यालय श्री हरीश केडिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ ,श्री मिलिंद चहन्दे जनसंपर्क प्रबंधक एस ई सी एल डॉ ओमप्रकाश भारती वरिष्ठ कला मर्मज्ञ(वर्धा) के विशिष्ट आतिथ्य में होगा।इस अवसर पर श्री शिवप्रसाद राय मरवाही,श्री ललित शर्मा अभनपुर, श्रीकुमार सिंह जांजगीर, श्री बालमुकुंद पटेल पचपेड़ी का बिलासा साहित्य,कला सम्मान देकर अभिनंदन किया जायेगा।
10 फरवरी 2018 को श्री अमर अग्रवाल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में,श्री लखनलाल साहू सांसद की अध्यक्षता तथा श्री टी सी महावर संभागायुक्त, श्री किशोर राय महापौर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा।इस अवसर पर श्री द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, डॉ गंगाधर पटेल एवम श्री संजीव तिवारी भिलाई का बिलासा साहित्य सम्मान से अभिनंदन किया जायेगा।इस दिन गौतम चौबे रायपुर एवं साथी कलाकारों द्वारा गीत संगीत व गम्मत की प्रस्तुति,दिनेश गुप्ता द्वारा पंडवानी गायन,हिलेंद्र ठाकुर एवं साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी रंगझांझर व मधु साहू मुंगेली द्वारा लोकगीत नृत्य का प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।
11 फरवरी 2018 को मुख्य अतिथि श्री पी दयानंद कलेक्टर बिलासपुर होंगे, अध्यक्षता श्री शैलेष पांडे शिक्षाविद समाजसेवी करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अजय पाठक वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर श्री सुखरूराम निषाद,श्री अर्जुन कैवर्त, श्रीमति रश्मि रामेश्वर गुप्ता, श्री सत्यप्रकाश सिंह रायपुर का बिलासा साहित्य, कला एवं सेवा सम्मान देकर अभिनंदन किया जायेगा।महोत्सव में चंद्रशेखर चकोर रायपुर एवं साथियों द्वारा नाचा गम्मत, लालजी श्रीवास द्वारा गीत,नृत्य का रंगझांझर, श्रीमति मिथिलेश साहू का पंडवानी गायन,बालूराम आरमो का डंडा नृत्य के साथ बिलासा कला मंच के कलाकारों का बारहमासी कार्यक्रम के साथ 28 वां बिलासा महोत्सव का समापन होगा।