राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन का दुखद निधन, अंतिम संस्कार 16 अगस्त को चंड़ीगढ़ में होगा।

रायपुर, 14 अगस्त 2018/ माननीय राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन का आज दिनांक 14 अगस्त 2018 को रायपुर में दुखद निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि माननीय राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने 25 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था।

श्री टंडन का जन्म 01 नवंबर 1927 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके पश्चात वे निरन्तर सामाजिक और सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। उनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन के अलावा सुपुत्र श्री संजय टंडन, दो सुपुत्रियां श्रीमती अल्का क्वात्रा और श्रीमती पूनम बत्रा हैं।

माननीय राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पद ग्रहण करने के बाद से ही छत्तीसगढ़ के हित में अनेक कार्य किए। सौम्य और सरल स्वभाव के श्री टंडन को छत्तीसगढ़ से अत्यंत लगाव था। यह एक सुखद संयोग था कि उनका जन्मदिन भी राज्य गठन के दिन ही अर्थात 01 नवंबर को था।

वे हमेशा कहते थे कि छत्तीसगढ़ जैसे सरल और सहज स्वभाव के लोग मैंने कहीं नहीं देखे हैं। श्री बलरामजी दास टंडन  छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अत्यंत प्रभावित थे। वे राज्य की तरक्की से बहुत प्रसन्न थे। उनका मानना था कि नवोदित राज्य होने के बाद भी छत्तीसगढ़ ने अभूतपूर्व प्रगति की है।

आज शाम यहां राजभवन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल और मंत्रियों तथा अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में अत्यंत गमगीन माहौल में मातमी धुनों के बीच गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दिवंगत राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन को बिदाई दी गई। सशस्त्र बल के जवानों ने अपने शस्त्र झुकाकर स्वर्गीय श्री टंडन के प्रति सम्मान प्रकट किया। लगभग 91 वर्षीय दिवंगत राज्यपाल का पार्थिव शरीर को विशेष विमान द्वारा चंडीगढ़ ले जाया गया

दिवंगत राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन का अंतिम संस्कार 16 अगस्त को चंड़ीगढ़ में सेक्टर 25 स्थित क्रिमेशन ग्राउण्ड में दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर 15 अगस्त को चंड़ीगढ़ स्थित उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।