छत्तीसगढ़ के प्राचीन सांस्कृतिक इतिहास पर तीन दिवसीय संगोष्ठी

छत्तीसगढ़ का प्राचीन सांस्कृतिक इतिहास विषय पर तीन दिवसीय 16 से 18 मार्च को संगोष्ठी का आयोजन संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर में किया जा रहा है।

इस अवसर पर शोधार्थीयों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे तथा उपरोक्त विषय पर विद्वानों के व्याख्यान होंगे।छत्तीसगढ़ नाम से अभिज्ञात प्राचीन दक्षिण कोसल और दण्डकारण्य क्षेत्र में ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक स्रोत-सामग्री की कमी नहीं है, आवश्यकता है उसे सामने लाने की।

इस उद्देश्य को लेकर हो रही संगोष्ठी में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ के प्राचीन समृद्ध इतिहास एवं संस्कृति से परिचित हुआ जा सकता है। संगोष्ठी का शुभारंभ माननीय पुराविदों द्वारा 16 मार्च को 11 बजे होगा। उद्घाटन सत्र के पश्चात उपस्थित शोधार्थियों द्वारा अपने शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा।