नया रायपुर में इस वर्ष रोपे जाएंगे एक लाख से अधिक पौधे

रायपुर, 19 जून 2018/मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में नया रायपुर क्षेत्र को हरियाली से युक्त करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में वन विभाग, छत्तीसगढ़ वन विकास निगम और नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नया रायपुर क्षेत्र में अब तक किये गए वृक्षारोपण की जानकारी विस्तार से दी गयी।
मुख्य सचिव ने नया रायपुर क्षेत्र को हरियाली से युक्त बनाये जाने के लिए लम्बी अवधि की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है।
कार्ययोजना के अनुसार नया रायपुर के प्रथम लेयर, द्वितीय लेयर और तृतीय लेयर में जमीन का चिन्हांकन कर प्रति वर्ष अलग-अलग प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा।
नया रायपुर क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक पदों पर तैनाती भी की जाएगी।
नया रायपुर क्षेत्र में अब तक कुल छह लाख 24 हजार 477 वृक्ष लगाये गए है। इस वर्ष नया रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल एक लाख 29 हजार 472 पौधे लगाये जाएंगे। सेक्टर-30 में छह हजार 500 पौधे, सेक्टर-21 में 13 हजार 186 पौधे, नार्थ ब्लॉक सेक्टर-19 में 11 हजार पौधे, सेक्टर-17 में 1100 पौधे, सेक्टर-24 में पांच हजार 160 पौधे, ग्रीन कॉरिडोर में 24 हजार 204 पौधे, एयरपोर्ट टी प्वाइंट से रेरीखेड़ी रोड क्रमांक-1 में दो हजार 900 पौधे, रोड क्रमांक-9ए और 9बी में 18 हजार 800 पौधे, पलौद, कोटनी, मुडपार, खण्डवा में 43 हजार 522 पौधे और झांझ लेक के आस-पास 3100 पौधों का रोपण किया जाएगा।
बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री रजत कुमार, मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. सिंह, वन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री आर.के. गोवर्धन, कलेक्टर रायपुर श्री ओ.पी. चौधरी सहित नया रायपुर विकास प्राधिकरण, वन विकास निगम और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।