तीन दिवसीय 29 वां बिलासा महोत्सव 15 फरवरी से बिलासपुर में

बिलासपुर. बिलासा कला मंच द्वारा हर वर्ष होने वाले तीन दिवसीय बिलासा महोत्सव 15,16,17 फरवरी 2019 को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान बिलासपुर मे आयोजित होगा. बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने बताया कि विगत 28 वर्ष से प्रतिवर्ष लोकसंस्कृति. परम्परा पर आधारित तीन दिवसीय बिलासा महोत्सव फरवरी माह मे आयोजित किया जाता है.
29वां बिलासा महोत्सव का उद्घाटन 15 फरवरी 2019 को शाम 7 बजे न्यायमूर्ति चन्द्र भूषण बाजपेयी अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता आयोग के मुख्य आतिथ्य, श्री त्रिलोकचन्द महावर संभागायुक्त, बिलासपुर की अध्यक्षता तथा श्री संजय अलंग कलेक्टर बिलासपुर, डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष, राजभाषा आयोग,श्री हरीश केडिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ, डॉ अजय पाठक वरिष्ठ साहित्यकार के विशिष्ठ आतिथ्य मे आयोजित होगा.
इस अवसर पर बिलासा साहित्य सम्मान श्री विजय शंकर चतुर्वेदी सोनभद्र को, बिलासा सेवा सम्मान  जज्बा संस्था तथा प्रकाश सोन्थलिया को देकर अभिनन्दन किया जायेगा. वही वरिष्ठ साहित्यकार श्री रमेश चौरसिया की पुस्तक मेरा गीत कोई गा ले का विमोचन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अंतरराष्ट्रीय कलाकार डॉ मन्नु यादव बनारस एवं साथियो द्वारा कजरी की प्रस्तुति, भिलाई के प्रसिद्ध कलाकार रिखी छत्री एवं कलाकारो द्वारा 50 से ऊपर लोकवाद्य से गीत संगीत की मनोहारी प्रस्तुति के बाद सहदेव केवर्त एवं साथियो द्वारा डण्डा नाच तथा लालजी श्रीवास की कलामन्डली का रंगझांझर गीत संगीत, नृत्य के बाद करमा नृत्य से पहला दिन  महोत्सव का समापन होगा.
16 फरवरी को श्री धरम लाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष के मुख्य आतिथ्य मे, श्री अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री की अध्यक्षता मे तथा श्री धर्मजीत सिंग विधायक लोरमी, डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी विधायक मस्तुरी, श्री रजनीश सिंग विधायक बेलतरा, श्री किशोर राय महापौर, डॉ ओम प्रकाश भारती वरिष्ठ साहित्यकार दिल्ली के विशिष्ठ आतिथ्य मे आयोजित होगा.
इस अवसर पर बिलासा साहित्य सम्मान रणविजय राव दिल्ली एवं श्रीधर आचार्य बिलासपुर को तथा बिलासा सेवा सम्मान से भुवन वर्मा का अभिनन्दन किया जायेगा. मंच के अध्यक्ष डॉ सुधाकर बिबे की किताब मयारू के सुरता का विमोचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे गौतम चौबे रायपुर द्वारा नाचा, हिरेन्द्र ठाकुर द्वारा बारहमासी, डॉ मन्नू यादव बनारस द्वारा बिरहा, अरुणा व्यास जांजगीर द्वारा भरथरी गायन के साथ पब्लिक स्कूल मस्तुरी के छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी.
बिलासा महोत्सव के समापन 17 फरवरी को होगा, मुख्य अतिथि श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ होंगे, अध्यक्षता श्री अटल श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी करेंगे, विशिष्ठ अतिथि श्री शैलेश पांडेय विधायक बिलासपुर, श्रीमती रश्मि सिंग विधायक तखतपुर होंगे.
इस अवसर पर बिलासा साहित्य सम्मान लालित्य ललित वरिष्ठ साहित्यकार दिल्ली को बिलासा कला सम्मान धनीराम साहू एवं राज बेंड पार्टी को तथा बिलासा सेवा सम्मान से हेंड ग्रुप बिलासपुर का अभिनन्दन किया जायेगा. वही गुलाबचन्द देवांगन अलकतरा की छत्तीसगढ़ी रमायेन का विमोचन होगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे डॉ पीसी लाल यादव गंडई एवं कलाकारो द्वारा नाचा गम्मत, रामाधार साहू दुर्ग द्वारा चन्दैनी, बिलासा कला मंच के कलाकारो द्वारा गीत संगीत रंगझाझर प्रस्तुति और दिनेश गुप्ता द्वारा पन्डवानी से 29 वां बिलासा महोत्सव का समापन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *