इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया चुनाव आयोग की सतत निगरानी में

रायपुर, 22 अक्टूबर 18/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज प्रेसवार्ता के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न निगरानी कक्षों की कार्यप्रणाली को दिखाया और उसके बारे में जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को टी.व्ही. माॅनिटरिंग कक्ष, सोशल मीडिया निगरानी कक्ष एवं सी-विजिल एप निगरानी कक्षों के माध्यम से पूरे राज्य में संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे बताया।

मीडिया प्रतिनिधियों ने यहां काॅलसेन्टर, निगरानी कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष एवं मीडिया सेल कार्यालय भी देखा और वहां किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना-समझा।

श्री साहू ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि क्षेत्रीय, स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के टी.व्ही. चैनलों की निगरानी के साथ-साथ, समाचार पत्रों के विज्ञापनों, समाचारों और सोशल मीडिया की गतिविधियों की दिन-रात सतत् निगरानी की जा रही है।

इसके लिए अलग-अलग पालियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सी-विजिल एप नियंत्रण कक्ष, काॅलसेन्टर और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से यहां चैबीसों घण्टे लोगों द्वारा दी जाने वाली सूचनाएं दर्ज की जा रही हैं और उन पर यथोचित कार्यवाही की जा रही है।